Bigg Boss 16 पिछले दिनों के टास्क में अर्चना गौतम ने सुम्बुल के लुक्स को लेकर कमेंट कर दिया था। वीकेंड का वार में सलमान खान ने इसे लेकर अर्चना गौतम की क्लास लगा दी। अर्चना ने शालीन को भी कुत्ते जैसी शक्ल वाला बताया था।
नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss 16: ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड में सलमान खान सभी कंटेस्टेंट की क्लास लगाते हुए नजर आने वाले हैं। सलमान खान बारी-बारी सभी घरवालों से मुखातिब होंगे। एक तरफ जहां वो टीना-शालीन के बीच प्यार है या दोस्ती है इस राज से पर्दा उठाएंगे तो दूसरी तरफ प्रियंका और अंकित के बीत भी सुलह कराते नजर आएंगे। सबसे ज्यादा जिसकी बैंड बजेगी वो हैं अर्चना गौतम..
बीबी 16 के नए प्रोमो में सलमान खान, अर्चना गौतम को लोगों के कैरेक्टर के बारे में बात करने उनके लुक्स के लिए उन्हें शेमिंग करने के लिए लताड़ लगते हैं। सलमान, सुम्बुल तौकीर के लिए एक स्टैंड लेते हैं और पूछते हैं, ‘अर्चना आप आजकल कुछ ज्यादा ही ऊंचा उड़ रही हैं, जो बातें आपने सुम्बुल के लिए कही थी, वह शक्ल देखकर रानी राजा बनाओ भैया। भारत में हर कोई इस चेहरे को जानता है और इस चेहरे की वजह से कई लोग उसे जानते हैं। तुम अपने आप को क्या समझती हो? तुमने तो शालीन के लिए भी कमेंट कर दिया कि उसका चेहरा कुत्ते जैसा है।’ हालांकि अर्चना आगे इस पर सफाई देते हुए कहा कि, ‘सर मैंने इसे मजाक में कहा, और कुछ नहीं।’