इमरान ने कहा- मौजूदा सिस्टम में नहीं रहूंगा:सभी असेंबली से इस्तीफा दूंगा, सभी CM, सांसदों से मुलाकात करूंगा
November 27, 2022
रेवाड़ी में भैंस से भरा ट्रक पकड़ा:ड्राइवर व कंडक्टर दोनों गिरफ्तार; 40 भैंस कराई मुक्त, गाजियाबाद ले जा रहे थे
November 30, 2022

हरियाणा में विधायक-पुलिस में टकराव:ASP ने MLA बलराज कुंडू की कंप्लेंट की; बोले- मुझ पर नाजायज दबाव बना रहे

हरियाणा के रोहतक के महम में करीब एक माह पहले हुए सन्नी सुसाइड मामले को लेकर महम विधायक और पुलिस आमने-सामने हो गई है। महम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) हेमेंद्र मीना ने निर्दलीय विधायक पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है। ASP ने यह भी कहा कि विधायक उन पर आत्महत्या के मामले में बिना किसी सबूत के एक महिला को गिरफ्तार करने का नाजायज दबाव बना रहे हैं।

वहीं विधायक कुंडू ने मीडिया से बातचीत में कहा कि ASP अफसरशाही का रौब दिखा रहे हैं। उनके अहंकार है। कानूनी कार्रवाई तो पुलिस अफसर के खिलाफ होनी चाहिए। अफसर की एक गरिमा होती है और उन्हें उसके दायरे में रहकर काम करना चाहिए।

एएसपी हेमेंद्र मीना

एएसपी हेमेंद्र मीना

वहीं एएसपी ने मुख्यमंत्री, गृहमंत्री, डीजीपी व एसपी सहित अन्य आला अधिकारियों को शिकायत भेजी है। जिसमें उन्होंने विधायक बलराज कुंडू के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने विधायक बलराज कुंडू के खिलाफ शिकायत दी गई है।

एएसपी ने की अभद्रता
विधायक बलराज कुंडू ने कहा कि वे जन प्रतिनिधि हैं। इसलिए उनका काम जनता की आवाज उठाना है। एक मासूम की मौत के बाद पूरा परिवार सैकड़ों लोगों के साथ न्याय के लिए भटक रहा है और पुलिस कुछ नहीं कर रही। जिसके बाद वे भी लोगों से मिलने पहुंचे और पुलिस को उचित कार्रवाई के लिए कहा, लेकिन एएसपी ने उनके साथ अभद्रता की।

CM को लिखेंगे
MLA ने कहा कि उनकी आवाज को दबाया जा रहा है। इसलिए वे एएसपी के खिलाफ मुख्यमंत्री को लिखेंगे कि एएसपी को टर्मीनेट किया जाए। क्योंकि पुलिस अधिकारी खुद को खुदा समझकर काम कर रहा है। वे आगे भी जनता की आवाज उठाते रहेंगे। उनका इस मामले से कोई पर्सनल लेना-देना नहीं है, लेकिन विधायक होने के नाते पीड़ित पक्ष के पास गए थे, ताकि उन्हें न्याय मिले।

सवा माह पहले हुई थी आत्महत्या
महम में करीब सवा महीने पहले सन्नी छाबड़ा द्वारा आत्महत्या कर ली थी। मृतक ने आत्महत्या से पहले सुसाइड नोट लिखा था। जिसमें पैसे एंठने व दबाब बनाने के आरोप लगाए थे। जिसके बाद मृतक की पत्नी की शिकायत पर स्कूल संचालिका सहित 7 लोगों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया। हालांकि अभी तक एक भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई।

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सन्नी छाबड़ा के परिवार वालों व क्षेत्रवासियों ने महम के लघु सचिवालय में धरना भी दिया था। करीब 5 दिन तक चले धरने के बाद एसडीएम द्वारा उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया। जिसके बाद धरना तो खत्म हो गया लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई।

एसपी ने गठित की थी SIT
सन्नी सुसाइड मामले में एसपी उदय सिंह मीना ने SIT का गठन किया था। जिसका नेतृत्व महम एएसपी को देने की बजाए जांच रोहतक के एएसपी को सौंपी। वहीं आरोपी पक्ष द्वारा भी सन्नी व उसके परिवार वालों पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया था। जिसके आधार पर पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

एसपी उदय सिंह मीना

एसपी उदय सिंह मीना

विधायक के खिलाफ शिकायत की जांच कर रहे : SP
एसपी उदय सिंह मीना ने बताया कि एएसपी द्वारा विधायक बलराज कुंडू के खिलाफ दी गई शिकायत पर जांच के आदेश दे दिए गए हैं। अभी इसकी जांच रिपोर्ट नहीं आई है। रिपोर्ट के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES