हरियाणा में विधायक-पुलिस में टकराव:ASP ने MLA बलराज कुंडू की कंप्लेंट की; बोले- मुझ पर नाजायज दबाव बना रहे
November 30, 2022
धनश्री के दो बैग और लगेज उठाए दिखे चहल:शिखर धवन ने मजेदार वीडियो शेयर कर पूछा- ये क्रिकेटर है या कुली
November 30, 2022

रेवाड़ी में भैंस से भरा ट्रक पकड़ा:ड्राइवर व कंडक्टर दोनों गिरफ्तार; 40 भैंस कराई मुक्त, गाजियाबाद ले जा रहे थे

रेवाड़ी जिले में कसौला थाना पुलिस ने दिल्ली-जयपुर हाईवे पर भैंस से भरा एक ट्रक पकड़ा है। ट्रक में क्रूरता से ठूंस-ठूंस कर 40 भैंस भरी हुई थी। पुलिस ने ड्राइवर व कंडक्टर को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

साल्हावास कट पर की नाकाबंदी
मिली जानकारी के अनुसार, कसौला थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि मंगलवार की रात राजस्थान नंबर के एक ट्रक में ठूंस-ठूंस कर भैंस भरकर दिल्ली की तरफ जाने वाली है। मुखबिर से मिली पुख्ता सूचना के बाद पुलिस ने दिल्ली-जयपुर हाइवे स्थित साल्हावास कट पर नाकाबंदी की।

ड्राइवर-कंडक्टर दोनों गिरफ्तार
कुछ देर बाद ही पुलिस को संदिग्ध ट्रक नजर आया। पुलिस टीम ने टॉर्च का इशारा कर ट्रक को रुकवा लिया। पुलिस ने ट्रक को चैक किया तो उसमें बड़ी क्रूरता से भैंस भरी हुई थी। पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर उसका नाम पूछा तो वह जयपुर के गणेश विहार निवासी राहुल उर्फ गुड्डू तथा परिचालक की पहचान मथुरा निवासी इकबाल के रूप में हुई।

गाजियाबाद ले जा रहे थे भैंस
पुलिस ने ट्रक को चैक किया तो उसमें 40 भैंस भरी हुई थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों से पूछताछ की तो पता चला कि ये भैंस व ट्रक झुंझनू जिला के खेतड़ी निवासी मुनीर अहमद की है। उसने ही इन्हें खरीदकर ट्रक में ठूंस-ठूंस कर भरकर यूपी के जिला गाजियाबाद स्थित डासना भेजा था। पुलिस ने दोनों आरोपियों के अलावा मालिक पर भी केस दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES