भारत-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला बुधवार को क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल मैदान पर खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है।
टीम इंडिया ने बल्लेबाजी करते हुए 47.3 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 219 रन बनाए हैं। वॉशिंगटन सुंदर (51) और उमरान मलिक (0) नाबाद लौटे।
यजुवेंद्र चहल 22 गेंद पर 8 रन बनाकर आउट हुए। उससे पहले दीपक चाहर ने 12 और दीपक हुड्डा ने 12 रन का योगदान दिया।
पंत फिर नहीं चले
ऋषभ पंत फिर फ्लॉप रहे। वे 16 गेंद पर 10 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें डेरिल मिचेल ने डीप स्क्वेयर लेग में फिलिप्स के हाथ कैच कराया। पंत से पहले कप्तान शिखर धवन ने 28 और शुभमन गिल ने 13 रन बनाए।
अपनी 10 रनों की पारी के दौरान ऋषभ पंत। उन्होंने 2 चौके जमाए।
ऐसे गिरे टीम इंडिया के विकेट
फोटो में देखिए मैच का रोमांच
तीसरे वनडे के दौरान डेरिल मिचेल। उन्होंने ऋषभ पंत को चलता किया।
कप्तान शिखर धवन ने 45 गेंदों पर 28 रन की पारी खेली।
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीता और फील्डिंग करने का फैसला लिया।
तीसरे मुकाबले से पहले चहल और टिम साउदी।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
न्यूजीलैंड ने एक बदलाव किया है, जबकि टीम इंडिया बिना किसी बदलाव के उतरी है। देखिए प्लेइंग इलेवन…
भारतः शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह और यजुवेंद्र चहल।
न्यूजीलैंडः फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिचेल, टॉम लैथम, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर, एडम मिल्ने, मैट हेनरी, टिम साउदी और लॉकी फर्ग्युसन।
सीरीज में 0-1 से पीछे है टीम इंडिया
पहला मैच जीतकर कीवी टीम सीरीज में 1-0 से आगे है। दूसरा मुकाबला बारिश के कारण रद्द कर दिया गया था। वेदर प्रिडिक्शन वेबसाइट एक्युवेदर के अनुसार तीसरे वनडे में भी बारिश की आशंका है। फिलहाल बारिश नहीं हो रही है और मुकाबला जारी है।
यदि यह मुकाबला बारिश के कारण रद्द होता है तो यह भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक का छठा बेनतीजा वनडे होगा। अगली तस्वीर में देखिए कि किस टीम के खिलाफ भारत के कितने वनडे मैच रद्द हुए हैं।
2019 से घर में कोई सीरीज नहीं हारी है कीवी टीम
न्यूजीलैंड की टीम पिछले कुछ सालों से घरेलू जमीन पर वनडे क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रही है। कीवी टीम को घर में 2019 के बाद से किसी भी वनडे सीरीज में हार नहीं मिली है। 2019 में उसे भारत ने 4-1 से हराया था। उसके बाद से न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को दो बार और भारत व नीदरलैंड को 1-1 बार 3-0 के अंतर से हराया है।