भारत vs न्यूजीलैंड तीसरा वनडे:टीम इंडिया ने दिया 220 रन का टारगेट, वॉशिंगटन सुंदर का अर्धशतक
November 30, 2022
64 साल की उम्र में विक्रम किर्लोस्कर का निधन:दिल का दौरा पड़ने से गई जान, विक्रम ही टोयोटा के कारोबार को भारत लाए थे
November 30, 2022

पंत का फ्लॉप शो, सैमसन पर पॉलिटिक्स:थरूर बोले- 11 में 10 मैचों में पंत फेल फिर भी टीम में, रन बना रहे संजू बेंच पर क्यों?

इंडियन क्रिकेट टीम की सिलेक्शन प्रोसेस पर अब राजनेता भी सवाल उठा रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में एक बार फिर संजू सैमसन को टीम में जगह नहीं मिली। मैच शुरू होते ही कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने इस पर सवाल उठाया। उन्होंने ट्वीट में संजू को बेंच पर बिठाए जाने का कारण पूछा है।

दिसंबर में होने वाले बांग्लादेश दौरे के लिए भी शानदार फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव और विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को भारतीय टीम में नहीं चुना गया। पंत को इस टीम में जगह दी गई है। इसके बाद सोशल मीडिया पर ‘कास्टिस्ट BCCI’ यानी ‘जातिवादी BCCI’ ट्रेंड करने लगा था।

पंत अच्छा खिलाड़ी, जिसकी फॉर्म खराब- थरूर
शशि थरूर ने लिखा, “वीवीएस लक्ष्मण कह रहे हैं- पंत 4 नंबर पर अच्छा खेल रहा है इसलिए उन्हें सपोर्ट करना जरूरी है। वह अच्छा खिलाड़ी है, जो खराब फार्म में है। पंत पिछली 11 में से 10 पारियों में फेल रहा है। सैमसन का एकदिवसीय मैचों में एवरेज 66 है, उन्होंने अपने पिछले सभी 5 मैचों में रन बनाए हैं लेकिन बेंच पर हैं। पता लगाओ क्यों।”

पंत के आउट होने के बाद शशि थरूर ने एक और ट्वीट किया और लिखा- पंत का एक बार फिर फेल हो गए, जिन्हें व्हाइट बॉल क्रिकेट से एक ब्रेक की सख्त जरूरत है। संजू सैमसन से एक और मौका छिन गया। अब उन्हें IPL का वेट करना होगा ये दिखाने के लिए कि वे भारत के लिए एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं।

अब पढ़िए पंत के फ्लॉप शो पर सोशल मीडिया पर लोग क्या कह रहे हैं…

संतोष कुमार ने लिखा है- पंत खुशी-खुशी बांग्लादेश जाएंगे और 50 रन बनाकर आने वाले सालों के लिए अपनी जगह पक्की कर लेंगे। संजू अनकंसिसटेंट प्लेयर बने रहेंगे बिना कंसिसटेंट चांस मिले।

संतोष कुमार ने लिखा है- पंत खुशी-खुशी बांग्लादेश जाएंगे और 50 रन बनाकर आने वाले सालों के लिए अपनी जगह पक्की कर लेंगे। संजू अनकंसिसटेंट प्लेयर बने रहेंगे बिना कंसिसटेंट चांस मिले।

अंकित लोटन ने पंत और बीसीसीआई पर अनूप पलोटा के मशहूर भजन को मॉडिफाई करके शेयर किया है।

अंकित लोटन ने पंत और बीसीसीआई पर अनूप पलोटा के मशहूर भजन को मॉडिफाई करके शेयर किया है।

मैक्सवेल नाम के यूजर ने लिखा है- केरल के लोगों, कृपया BJP को चांस दें, तभी हमारे संजू सैमसन को टीम में रेगुलर जगह मिल सकेगी।

मैक्सवेल नाम के यूजर ने लिखा है- केरल के लोगों, कृपया BJP को चांस दें, तभी हमारे संजू सैमसन को टीम में रेगुलर जगह मिल सकेगी।

माही उर्सबाद नाम के यूजर ने लिखा है- गजब, गुजराती दीपक हुड्‌डा को टीम में लिया जा रहा है, जबकि टैलेंटेड साउथ इंडियन संजू बेंच पर बैठा है।

माही उर्सबाद नाम के यूजर ने लिखा है- गजब, गुजराती दीपक हुड्‌डा को टीम में लिया जा रहा है, जबकि टैलेंटेड साउथ इंडियन संजू बेंच पर बैठा है।

दीपक नाम के यूजर ने महाभारत काल के एकलव्य और द्रोणाचार्य से संजू और BCCI की तुलना कर दी है।

किरन नाम की एक यूजर ने लिखा है कि- ऋषभ पंत की शानदार पारी। मुझे लगता है कि इस पारी के बाद BCCI को टीम इंडिया की कप्तानी पंत को दे देनी चाहिए।

तीसरे वनडे में चुने गए पंत फिर फेल, 5 मैचों में 41 रन बनाए
न्यूजीलैंड से चल रहे तीसरे मैच में भी ऋषभ पंत फ्लॉप रहे। वे 16 गेंद पर 10 रन बनाकर आउट हुए। पहले वनडे में उन्होंने 15 रन बनाए थे। वनडे और टी-20 मिलाकर पिछली 5 पारियों में उन्होंने 41 रन बनाए हैं। इनमें एक वनडे और 4 टी-20 शामिल हैं।

ऋषभ पंत की रिकॉर्ड बुक
ऋषभ पंत का प्रदर्शन फास्ट क्रिकेट के दोनों फॉर्मेट में कमजोर ही रहा है। बात 50 ओवर के मैचों की करें तो कुल 27 वनडे मैचों में 36.52 की औसत से 840 रन बनाए हैं। वहीं टी-20 इंटरनेशनल में यह लेवल और नीचे रहा है। उन्होंने 66 मैचों में महज 22 की औसत से सिर्फ 987 रन बनाए हैं।

पंत की तुलना में सैमसन बेहतर
केरल के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन, पंत की तुलना में बेहतर हैं। सैमसन, 10 वनडे मैचों में 73.50 की औसत से 294 रन बना चुके हैं। लेकिन टी-20 में सैमसन और पंत के रिकॉर्ड में ज्यादा अंतर नहीं है। सैमसन ने 16 टी-20 में 21 की औसत से 296 रन बनाए हैं।इस कमजोर रिकॉर्ड की एक वजह ये भी है कि सैमसन को टीम इंडिया में रेगुलर नहीं चुना गया

जातिवादी BCCI- एक जाति को प्रमोट का आरोप​

पिछले दिनों जातिवादी BCCI हैशटैग से 40 हजार से ज्यादा पोस्ट लिखे गए। उनमें से कई में बोर्ड पर एक जाति (ब्राह्मण) को ज्यादा तरजीह देने के आरोप भी लगे। वरिष्ठ पत्रकार दिलीप मंडल ने अपने पोस्ट में लिखा कि भारत के 11 खिलाड़ियों में 7 ब्राह्मण होते हैं। मौजूदा समय में टीम के कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ भी ब्राह्मण हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES