यूक्रेन में टारगेट मिस कर रही अमेरिकी मिसाइल:रूस के रडार सिस्टम को तबाह करने की बजाए खुद के लोगों को किया जख्मी
November 25, 2022
हरियाणा में पंच-सरपंच की शपथ प्रक्रिया बदली:अब ग्राम सभा मीटिंग में होगा समारोह; अधिकारी दिलाएंगे पद एवं गोपनीयता की शपथ
November 27, 2022

हरियाणा पंचायत चुनाव मतगणना:सिरसा से अभय चौटाला के बेटे कर्ण जीते; भिवानी में जजपा जिलाध्यक्ष की पत्नी हारी

हरियाणा के सभी 22 जिलों में 143 पंचायत समितियों एवं 22 जिला परिषदों के सदस्यों के चुनाव के लिए मतगणना जारी है। इस दौरान जिला परिषद की 411 और पंचायत समिति की 3,081 सीटों पर हार-जीत का फैसला होगा।

मतगणना की बड़ी अपडेट्स:-

  • इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला के बेटे कर्ण चौटाला वार्ड नंबर 6 से 625 वोटो से जीते।
  • भिवानी के लोहारू वार्ड 19 जिला परिषद से जजपा के जिलाध्यक्ष विजय सिंह गोठड़ा की पत्नी चुनाव हार गई। वह चौथे स्थान पर रहीं। यहां से भाजपा समर्थित उम्मीदवार सुनीता 249 वोट से विजय हुई।
  • सोनीपत के वार्ड नंबर 9 से सुरेश कुमार ने जिला परिषद सीट पर जीत हासिल की। वह JJP से हैं। उन्हें कुल 3,728 वोट मिले।
  • अंबाला के वार्ड नंबर 9 से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी मक्खन सिंह लबाणा ने 5,059 वोट हासिल कर जीत दर्ज की है। लबाणा 734 वोट से जीते। उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी मनदीप राणा को हराया। राणा को 4,325 वोट मिले।
  • शाहबाद वार्ड 1 से जेजेपी विधायक रामकरण काला के पुत्र कंवरपाल जीते। वह दूसरी बार जिला परिषद मेंबर बने। उन्होंने 600 वोटों से जीत दर्ज की।
  • अंबाला के वार्ड 10 से बीजेपी प्रत्याशी साक्षी गौड़ ने आजाद प्रत्याशी मनजीत कौर को 769 वोट से मात दी। साक्षी को 5,517 वोट मिले। दूसरे नंबर पर आजाद प्रत्याशी मनजीत कौर को 4748 और AAP प्रत्याशी बलविंदर कौर को 4175 वोट मिले।

वहीं, चुनाव में सबसे अहम कुरूक्षेत्र सांसद नायब सैनी की पत्नी सुमन सैनी हैं, जो अंबाला से चुनाव लड़ रही हैं।

पुलिस ऑब्जर्वर भी तैनात
राज्य के चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने बताया कि इस बार काउंटिंग के दौरान EVM में हुई गड़बड़ी को ठीक करने के लिए इंजीनियर तैनात किए गए हैं। साथ ही काउंटिंग की वीडियोग्राफी कराने का भी प्रबंध किया गया है। हरियाणा पुलिस द्वारा पंचायत समितियों एवं जिला परिषद सदस्यों के चुनाव के लिये मतगणना के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं। हर मतगणना केंद्र पर पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। किसी भी तरह की अव्यवस्था से निपटने के लिए पुलिस को अलर्ट मोड पर रहने को कहा गया है।

हर टेबल पर ऑब्जर्वर की नजर
राज्य निर्वाचन आयुक्त धनपत सिंह के अनुसार प्रत्येक काउंटिंग सेंटर पर अधिकतम 14 तथा कम से कम 10 मतगणना टेबल लगाए गए। इन पर काउंटिंग असिस्टेंट, काउंटिंग सुपरवाइजर की नियुक्ति की गई। पुलिस व जनरल आब्जर्वर पूरी मतगणना प्रक्रिया पर बारीकी से निगरानी रखने को कहा गया है। मतगणना में लगे अधिकारी व कर्मचारियों को पहले से पर्याप्त ट्रेनिंग दी गई है।

IAS विकास यादव को मिला पलवल
धनपत सिंह ने बताया कि पलवल जिले की काउंटिंग की निगरानी से संबंधित सुरक्षा इंतजामों के लिए फरीदाबाद के मंडल आयुक्त IAS विकास यादव को तैनात किया। नूंह जिला उपायुक्त अजय कुमार जिले में ही तैनात हैं। फरीदाबाद के मंडल आयुक्त विकास यादव 26 व 27 नवंबर तक पलवल में तैनात रहेंगे।

IPS डॉ एम रवि किरण पुलिस ऑब्जर्वर नियुक्त
जिला महेंद्रगढ़ के लिए IPS अधिकारी डॉ एम रवि किरण को चुनाव पर्यवेक्षक (पुलिस) नियुक्त गया है। इससे पूर्व IPS अधिकारी डॉ. राजश्री सिंह को चुनाव पर्यवेक्षक (पुलिस) नियुक्त किया गया था, लेकिन उनके पारिवारिक कारणों को ध्यान में रखते हुए अब उनके स्थान पर डॉ एम रवि किरण को नियुक्त किया गया है।

जींद की जिम्मेदारी IPS ममता को मिली
मुख्य निवार्चन आयुक्त ने बताया कि जिला जींद में पंचायत समिति सदस्यों एवं जिला परिषद सदस्यों की मतगणना की पर्यवेक्षण के लिए IPS अधिकारी ममता को रोहतक और हिसार जोन को चुनाव पर्यवेक्षक (पुलिस) नियुक्त किया गया है। मुख्य निवार्चन आयुक्त ने बताया कि दोनों चुनाव पर्यवेक्षक (पुलिस) को किसी भी अप्रिय घटना होने की जानकारी मुख्यालय को देनी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES