हरियाणा के सभी 22 जिलों में 143 पंचायत समितियों एवं 22 जिला परिषदों के सदस्यों के चुनाव के लिए मतगणना जारी है। इस दौरान जिला परिषद की 411 और पंचायत समिति की 3,081 सीटों पर हार-जीत का फैसला होगा।
मतगणना की बड़ी अपडेट्स:-
वहीं, चुनाव में सबसे अहम कुरूक्षेत्र सांसद नायब सैनी की पत्नी सुमन सैनी हैं, जो अंबाला से चुनाव लड़ रही हैं।
पुलिस ऑब्जर्वर भी तैनात
राज्य के चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने बताया कि इस बार काउंटिंग के दौरान EVM में हुई गड़बड़ी को ठीक करने के लिए इंजीनियर तैनात किए गए हैं। साथ ही काउंटिंग की वीडियोग्राफी कराने का भी प्रबंध किया गया है। हरियाणा पुलिस द्वारा पंचायत समितियों एवं जिला परिषद सदस्यों के चुनाव के लिये मतगणना के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं। हर मतगणना केंद्र पर पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। किसी भी तरह की अव्यवस्था से निपटने के लिए पुलिस को अलर्ट मोड पर रहने को कहा गया है।
हर टेबल पर ऑब्जर्वर की नजर
राज्य निर्वाचन आयुक्त धनपत सिंह के अनुसार प्रत्येक काउंटिंग सेंटर पर अधिकतम 14 तथा कम से कम 10 मतगणना टेबल लगाए गए। इन पर काउंटिंग असिस्टेंट, काउंटिंग सुपरवाइजर की नियुक्ति की गई। पुलिस व जनरल आब्जर्वर पूरी मतगणना प्रक्रिया पर बारीकी से निगरानी रखने को कहा गया है। मतगणना में लगे अधिकारी व कर्मचारियों को पहले से पर्याप्त ट्रेनिंग दी गई है।
IAS विकास यादव को मिला पलवल
धनपत सिंह ने बताया कि पलवल जिले की काउंटिंग की निगरानी से संबंधित सुरक्षा इंतजामों के लिए फरीदाबाद के मंडल आयुक्त IAS विकास यादव को तैनात किया। नूंह जिला उपायुक्त अजय कुमार जिले में ही तैनात हैं। फरीदाबाद के मंडल आयुक्त विकास यादव 26 व 27 नवंबर तक पलवल में तैनात रहेंगे।
IPS डॉ एम रवि किरण पुलिस ऑब्जर्वर नियुक्त
जिला महेंद्रगढ़ के लिए IPS अधिकारी डॉ एम रवि किरण को चुनाव पर्यवेक्षक (पुलिस) नियुक्त गया है। इससे पूर्व IPS अधिकारी डॉ. राजश्री सिंह को चुनाव पर्यवेक्षक (पुलिस) नियुक्त किया गया था, लेकिन उनके पारिवारिक कारणों को ध्यान में रखते हुए अब उनके स्थान पर डॉ एम रवि किरण को नियुक्त किया गया है।
जींद की जिम्मेदारी IPS ममता को मिली
मुख्य निवार्चन आयुक्त ने बताया कि जिला जींद में पंचायत समिति सदस्यों एवं जिला परिषद सदस्यों की मतगणना की पर्यवेक्षण के लिए IPS अधिकारी ममता को रोहतक और हिसार जोन को चुनाव पर्यवेक्षक (पुलिस) नियुक्त किया गया है। मुख्य निवार्चन आयुक्त ने बताया कि दोनों चुनाव पर्यवेक्षक (पुलिस) को किसी भी अप्रिय घटना होने की जानकारी मुख्यालय को देनी होगी।