साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना को आज मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इस दौरान रश्मिका चेहरे पर मास्क लगाए हुए ऑल ब्लैक लुक में नजर आईं। वहीं, शहनाज गिल भी हाल ही में एयरपोर्ट पर नजर आईं। इसी बीच एक्ट्रेस मास्क लगाए हुए कैमरे से नजर छुपाती हुईं वहां से निकल गईं। लुक की बात करें तो शहनाज कैजुअल लुक में दिखाई दीं। मृणाल ठाकुर को भी एयरपोर्ट पर देखा गया। बता दें, टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस रहीं मृणाल ने हाल ही में फिल्म ‘सीता रमम’ से तेलुगु डेब्यू किया था। उनकी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई है। इनके अलावा बिग बॉस फेम सिंगर राहुल वैद्य, स्टेबिन बेन और टीवी एक्टर करण कुंद्रा को भी एयरपोर्ट पर देखा गया।