हाल ही में इरा खान ने सोशल मीडिया पर अपनी इंगेजमेंट की कई तस्वीरें साझा की हैं। फोटोज में आइरा की होने वाली सासू मॉम प्रीतम शिखरे डांस करती हुई नजर आ रही हैं। इंगेजमेंट की पोस्ट शेयर करते हुए आइरा ने बेहद अपनी टू बी सास पर खूब प्यार लुटाया है। सोशल मीडिया पर आइरा की ये फोटो बेहद सुर्खियों में हैं।
आइरा ने शेयर किया इमोशनल कैप्शन
नूपुर की मां प्रीतम शिखरे की फोटो शेयर करते हुए आइरा ने कैप्शन लिखा- ‘क्या आप हमारी सगाई में सबसे खुश और सबसे मजेदार व्यक्ति से मिले हैं? मुझे आशा है कि मेरी सोल आपकी तरह ही आजाद रहेगी।’ बता दें कि इन फोटोज में प्रीतम शिखरे बेहद खुश नजर आ रही हैं। साथ ही, मानों अपने बेटे की लाइफ में इस मोमेंट का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रही हों।बता दें कि नुपूर की मां एक कथक टीचर हैं। वीडियो में उनके खूबसूरत एक्सप्रेशन्स साफ देखे जा सकते हैं। आइए नजर डालते हैं आइरा की सासू मां की फोटोज पर –
पिंक साड़ी में दिखीं नूपुर की मां प्रीतम शिखरे
बेटे के साथ किया धमाकेदार डांस
आइरा की स्टेप मॉम किरण राव के साथ दिखीं प्रीतम
करीबियों के साथ जमकर नांची आइरा की सासू मां
सगाई में बेहद खुश दिखीं नूपुर शिखरे की मां
नूपुर शिखरे की मां ने दिए क्यूट एक्सप्रेशन
बेटी की सगाई पर बेहद खुश दिखीं मां प्रीतम
कथक डांस टीचर हैं नूपुर की मां
बहू आइरा ने लुटाया सासू मां प्रीतम पर प्यार