रोहतक में MBBS स्टूडेंट्स-इंस्टीट्यूट में टकराव:छात्रों को 24 घंटे में हॉस्टल खाली करने का अल्टीमेटम; कानूनी कार्रवाई की भी चेतावनी
November 25, 2022
ऋचा चड्ढा ने आर्मी का मजाक उड़ाया:अक्षय कुमार ने लगाई फटकार- सेना के प्रति एहसान फरामोश नहीं होना चाहिए
November 25, 2022

इवेंट में गिरते- गिरते बचीं दीपिका कक्कड़:फैन ने की बचाने की कोशिश तो कहा- डोंट टच मी, वीडियो देख भड़के यूजर्स

ससुराल सिमर का फेम एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ हाल ही में दादासाहेब फाल्के आइकॉन अवॉर्ड में शामिल हुई थीं। इस दौरान उनके पति और एक्टर शोएब इब्राहिम भी एक्ट्रेस के साथ मौजूद रहे। इसी बीच का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दीपिका को इस इवेंट के बाद बाहर जाते देखा गया। इसी दौरान दीपिका लड़खड़ा जाती हैं और उनके बगल में चल रहा एक शख्स उन्हें गिरने से बचाता है, लेकिन दीपिका उल्टा ही उसी व्यक्ति पर गुस्सा करने लगती हैं और कहती है, ‘मैं ठीक हूं, डोंट टच मी’। इसके बाद दीपिका ने पैपराजी से कहा कि अवॉर्ड लेकर वह शख्स (शोएब इब्राहिम) पीछे आ रहे हैं। आप लोग उनके पास जाइए। इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया।

लोग बोले- भलाई का जमाना नहीं

दीपिका कक्कड़ के इस वीडियो को देखने के बाद एक यूजर्स ने लिखा है कि- ब्लॉग में तो इतना अच्छा बनने की कोशिश करती हो मैडम और कोई रियल में मदद करने की कोशिश करता है तो उसे आंखें दिखाती हो, इतना घमंड अच्छा नहीं होता है। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा – इस तरह से तुम्हारा व्यवहार बिल्कुल भी अच्छा नहीं है दीपिका, कोई शख्स आपकी मदद कर रहा है और आप उसी पर गुस्सा कर रही हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES