श्रद्धा ने 2 साल पहले कहा था, आफताब मार डालेगा:मुंबई पुलिस को चिट्ठी में लिखा था- एक्शन नहीं लिया तो वो मेरे टुकड़े-टुकड़े कर देगा
November 23, 2022
दोस्त के साथ दिखीं दिशा पाटनी:व्हाइट ऑउटफिट में की ट्विनिंग, यूजर्स ने पूछा- ये बॉडीगार्ड है क्या
November 23, 2022

नूंह में 3 बच्चों को लेकर टैंक में कूदी मां:तीनों मासूमों की मौत, महिला को बचाया गया; चौथा बच्चा स्कूल गया था

हरियाणा के नूंह जिले में दिल दहला देने वाली एक घटना हुई है। यहां मां अपने 3 बच्चों को लेकर घर में बने पानी के टैंक में कूद गई। अंदर गिरते ही मां तड़पने लगी तो उसने चिल्लाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर आसपास के लोगों ने उन्हें बाहर निकाला।

तब तक तीनों मासूम बच्चों की मौत हो चुकी थी। मां को बचा लिया गया लेकिन अभी उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

तीनों बच्चों की मौके पर ही मौत
मिली जानकारी के अनुसार, गांव खेड़ला निवासी महिला सकूनत अपने 3 बच्चे शबाना (10), साद (8) और 4 माह के इकरार को साथ लेकर घर में बने पानी के टैंक में कूदी। टैंक में डूबते वक्त सकूनत ने चिल्लाना शुरू कर दिया। आवास सुनकर पड़ोसी जब तक घर में पहुंचे, तब तक 3 बच्चों की मौत हो चुकी थी। महिला को बाहर निकालकर नल्हड़ के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया।

टैंक में डूबने से मरे बच्चों के शवों को ढकते लोग।

टैंक में डूबने से मरे बच्चों के शवों को ढकते लोग।

चौथा बच्चा स्कूल गया हुआ था
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लिया। जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर भरत सिंह ने शुरुआती जांच में बताया कि महिला सकूनत घर पर बच्चों के साथ अकेली थी। उसका एक 12 वर्षीय लड़का शोएब स्कूल में पढ़ने के लिए गया था और उसके 3 बच्चे घर पर ही थे।

अस्पताल में रखे टैंक में डूबने से मरे बच्चों के शव।

अस्पताल में रखे टैंक में डूबने से मरे बच्चों के शव।

पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद सौंपे शव
जांच अधिकारी भरत सिंह ने बताया कि मंगलवार देर शाम तीनों बच्चों के शव पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिए गए। हालांकि अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि महिला ने बच्चों के साथ खुदकुशी की कोशिश की या फिर किसी कारणवश हादसा हुआ। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

पिता बोला- मंदबुद्धि थे 2 बच्चे
वहीं मृत बच्चों के पिता ने देर शाम पुलिस को शिकायत देकर कहा कि वह दिल्ली में मजदूरी के लिए गया था। 2 बच्चे शबाना (10) और मोहम्मद साद (8) मंदबुद्धि थे। दोनों बच्चे टैंक के समीप खेलते समय गिर गए। इसके बाद बच्चों की मां सकुनत ने अपना संतुलन खो दिया और गोद में लिए 4 माह के बच्चे इकरार को साथ लेकर दोनों बच्चों को बचाने के लिए टैंक में गिर पड़ी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES