लैपटॉप कंपनी HP 6000 एम्प्लॉइज को निकालेगी:कंपनी की सेल्स में गिरावट आई, महंगाई और मंदी की चिंता
November 23, 2022
अमेरिका के वॉलमार्ट में फायरिंग:10 लोगों के मारे जाने की खबर, चश्मदीद बोला- मैनेजर ने स्टाफ पर गोलियां बरसाईं
November 23, 2022

जोमैटो ने एलन मस्क का उड़ाया मजाक:फोटो के जरिए बताई मस्क के ट्विटर टेकओवर से पहले और अब की स्थिति

दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी एलन मस्क की ट्विटर को संभालने के उनके तरीके को लेकर काफी आलोचना हो रही है। लगातार छंटनी से लेकर सस्पेंडेड अकाउंट की बहाली पर कई लोग मस्क पर सवाल उठा रहे हैं। इसके साथ ही मस्क को सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया जा रहा है। फूड डिलीवरी कंपनी, जोमैटो भी अब इसमें कूद गई है।

जोमैटो ने मीम शेयर किया
जोमैटो ने ट्विटर की मौजूदा स्थिति पर एक मीम पोस्ट किया। कंपनी ने स्पेगेटी की दो तस्वीरें शेयर कीं। पहली तस्वीर बिना पकी स्पेगेटी की है जिसके साथ लिखा है ‘ट्विटर बिफोर एलन मस्क’ यानी मस्क के टेकओवर से पहले ट्विटर की स्थिति। दूसरी तस्वीर में स्पेगेटी उलझी हुई तारों की तरह नजर आ रही है। इसके साथ लिखा है ‘ट्विटर आफ्टर एलन मस्क’ जो मस्क के अधिग्रहण के बाद ट्विटर की स्थिति दिखा रहा है।

टाइटल में ‘नमस्ते’ इमोजी
पोस्ट को ‘नमस्ते’ टाइटल और इमोजी के साथ शेयर किया गया है। इस इमोजी के जरिए भी मस्क पर कटाक्ष किया गया है। दरअसल, एक दिन पहले मस्क ने अपने आलोचकों को जवाब देते हुए उनसे अन्य प्लेटफॉर्म पर बने रहने का आग्रह किया था। उन्होंने इसके साथ ‘नमस्ते’ इमोजी भी बनाया था। मस्क ने कहा था, उम्मीद करता हूं कि सभी आलोचक और हॉल मॉनिटर दूसरे प्लेटफॉर्म पर ही रहें, प्लीज मैं हाथ जोड़कर निवेदन कर रहा हूं।

सैकड़ों लोगों ने रिएक्ट किया
जौमेटो का यह पोस्ट अब काफी वायरल हो रहा है। इस पोस्ट को देखने के बाद सैकड़ों लोगों ने कमेंट बॉक्स में रिएक्ट किया। एक यूजर ने लिखा, ‘गजब पोस्ट है यार, लोगों को आसानी से समझाने वाला।’ वहीं एक यूजर ने प्लेट में मैगी की फोटो शेयर करते हुए लिखा, मस्क के रिटायरमेंट के बाद ट्विटर। एक अन्य यूजर ने लिखा, एलन मस्क के बाद ट्विटर टेस्टी हो गया है।

मस्क के तीन कदम जिस कारण आलोचना
1. 50% से ज्यादा कर्मचारियों को निकाला

एलन मस्क ट्विटर के 7,500 एम्प्लॉइज में से 50% से ज्यादा कर्मचारियों को निकाल चुके हैं। इसके बाद उन्होंने बचे हुए एम्पलॉइज को कंपनी में बने रहने के लिए अल्टीमेटम देते हुए ईमेल किया था। एम्पलॉइज को भेजे एक ईमेल में मस्क ने लिखा था, कर्मचारियों को एक सफल ट्विटर 2.0 बनाने के लिए बहुत परिश्रमी होने की जरूरत होगी। साथ ही सफलता के लिए देर तक काम और उच्च क्षमता दिखानी होगी।

ईमेल में कहा गया था कि जो भी एम्पलॉइज कंपनी का हिस्सा बने रहना चाहते हैं वो ईमेल में दिए गए लिंक पर ‘हां’ में क्लिक करें। जिस किसी ने ऐसा नहीं किया, उसे निकाले जाने का तीन महीने का नोटिस मिलेगा। आप जो भी निर्णय लें, ट्विटर को सफल बनाने के आपके प्रयासों के लिए धन्यवाद। इस ईमेल के बाद काफी सारे एमप्लॉइज ने इस्तीफा दे दिया था।

2. डोनाल्ड ट्रंप का अकाउंट बहाल
एलन मस्क ने हाल ही में ट्रंप के अकाउंट को बहाल करने पर एक ट्विटर पोल पोस्ट किया था। उन्होंने पूछा था, क्या प्रेसिडेंट ट्रंप का अकाउंट बहाल किया जाना चाहिए। हां या ना। 1.5 करोड़ से ज्यादा यूजर्स ने वोटिंग में हिस्सा लिया और 52% लोगों ने हां में जवाब दिया और 48% ने ना में। पोल खत्म होने के बाद ट्विटर बॉस ने अकाउंट बहाल कर दिया था। कई यूजर्स इसे गलत बताया था।

3. ब्लू सब्सक्रिप्शन सर्विस
एलन मस्क ने कुछ दिन पहले ही बताया था कि ट्विटर पर ब्लू टिक, यानी वेरिफाइड अकाउंट्स के लिए यूजर को अब हर महीने 8 डॉलर (करीब 660 रुपए) देने होंगे। यह चार्ज सभी देशों में अलग-अलग होगा। 27 अक्टूबर को ट्विटर खरीदने के पांच दिन बाद मंगलवार रात को एलन मस्क ने इसका ऐलान किया था। हालांकि फेक अकाउंट की बढ़ती संख्या के कारण अभी इस सर्विस को होल्ड पर रखा गया है। अब ये सर्विस जल्द रिलॉन्च होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES