फिसड्‌डी फुटबाल टीम को भी IPL चैंपियन से ज्यादा पैसा:फीफा विजेता को 359 करोड़, हर टीम को कम से कम 72 करोड़ की गारंटी
November 19, 2022
ट्विटर पर हो सकती है ट्रंप की वापसी:एलन मस्क ने पोल कर लोगों से पूछा- क्या पूर्व प्रेसिडेंट ट्रंप का अकाउंट बहाल किया जाना
November 19, 2022

सिलेक्शन कमेटी के बाद BCCI की नजर रोहित पर:छिन सकती है टी-20 की कप्तानी, हार्दिक बन सकते हैं कैप्टन

सिलेक्शन कमेटी पर गाज गिरने के बाद अब टी-20 वर्ल्ड कप में कप्तानी करने वाले रोहित शर्मा पर भी गाज गिर सकती है। उन्हें टी-20 की कप्तानी से हटाया जा सकता है। टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत को इंग्लैंड से 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। BCCI ने गुरुवार को चेतन शर्मा की अगुवाई वाली सिलेक्शन कमेटी को बर्खास्त कर दिया था। चेतन शर्मा के अलावा तीन अन्य चयनकर्ताओं को भी पद से हटाकर नए एप्लीकेशन मांगे गए हैं।

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक सिलेक्शन कमेटी के बाद अब कप्तान रोहित शर्मा पर करवाई की जा सकती है। रोहित वनडे और टेस्ट क्रिकेट के कप्तान ने रहेंगे। जबकि 2024 में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप को देखते हुए हार्दिक पंड्या को टीम की कप्तानी सौंपी जा सकती है। फिलहाल, हार्दिक न्यूजीलैंड दौरे पर गई टीम इंडिया के टी-20 के कप्तान हैं। अगर उनकी कप्तानी में टीम का प्रदर्शन बेहतर रहता है तो जल्द ही उनके नाम पर मुहर लग सकती है।

क्यों रोहित से छिन सकती है कप्तानी

  • नई सिलेक्शन कमेटी के एप्लीकेशन के साथ ही उनके लिए कुछ टारगेट निर्धारित किए गए हैं।
  • सिलेक्शन कमेटी को पहले तीन फॉर्मेट के लिए अलग कप्तान बनाने का होगा।

अब देखिए रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया का प्रदर्शन

हार्दिक क्यों कप्तानी की पहली पसंद

  • हार्दिक की कप्तानी में टीम इंडिया ने 3 टी-20 मैच खेले हैं। तीनों में भारतीय टीम ने जीत का स्वाद चखा है।
  • IPLमें डेब्यू करने वाली गुजरात टाइटंस को हार्दिक ने अपनी कप्तानी में पहली बार में ही चैंपियन बनाया।
  • उनका खुद प्रदर्शन भी शानदार रहा है। अब तक टी-20 के खेले 79 मैच में 1117 रन बनाए और 62 विकेट लिए।
  • IPL में गुजरात टाइटंस की कप्तानी करते हुए 15 मैचों में लगभग 45 की औसत से 487 रन बनाए और 8 विकेट भी लिए हैं।

टी-20 वर्ल्ड कप में रोहित फ्लॉप
टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को सेमीफाइनल में 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। वहीं उन्होंने 6 मुकाबलों में 19.33 की औसत से 116 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 106.42 का रहा है।

क्रिकेट से जुड़ी ये खबरें भी पढ़िए…

अगरकर नए चीफ सेलेक्टर के लिए BCCI की पहली पसंद…

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने नए चीफ सिलेक्टर की तालाश शुरू कर दी है। BCCI ने चेतन शर्मा की अगुआई वाली चार सदस्यीय चयन कमेटी को शुक्रवार को बर्खास्त कर दिया था। BCCI ने नई चयन कमेटी के लिए एप्लिकेशन मांगी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पिछली बार चीफ सेलेक्टर बनने से रह गए पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर BCCI की पहली पसंद हैं। 

BCCI ने सीनियर सिलेक्शन कमेटी बर्खास्त की…

BCCI ने टीम इंडिया की सीनियर सिलेक्शन कमेटी को बर्खास्त कर दिया है। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, अब से कुछ देर पहले यह फैसला BCCI ने लिया। पूर्व तेज गेंदबाज चेतन शर्मा समेत सभी सिलेक्टर्स को हटा दिया गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES