सिलेक्शन कमेटी के बाद BCCI की नजर रोहित पर:छिन सकती है टी-20 की कप्तानी, हार्दिक बन सकते हैं कैप्टन
November 19, 2022
एयर इंडिया में मर्ज हो सकता है विस्तारा ब्रांड:टाटा ग्रुप ने चार एयरलाइंस एक साथ मिलने के संकेत दिए
November 19, 2022

ट्विटर पर हो सकती है ट्रंप की वापसी:एलन मस्क ने पोल कर लोगों से पूछा- क्या पूर्व प्रेसिडेंट ट्रंप का अकाउंट बहाल किया जाना

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ट्विटर पर वापसी हो सकती है। ट्विटर के नए बॉस एलन मस्क ने ट्रंप के अकाउंट को बहाल करने पर एक ट्विटर पोल पोस्ट किया। उन्होंने पूछा, क्या प्रेसिडेंट ट्रंप का अकाउंट बहाल किया जाना चाहिए। हां या ना।

ट्विटर बॉस ने इसके साथ लिखा: ‘वोक्स पोपुली, वोक्स देई’ – एक लैटिन फ्रेज जिसका अर्थ है ‘लोगों की आवाज भगवान की आवाज है’। मस्क ने कंटेंट मॉडरेशन के अपने प्लान की भी घोषणा की है। उन्होंने कहा, नई ट्विटर पॉलिसी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता (freedom of speech) है, लेकिन पहुंच की स्वतंत्रता (freedom of reach) नहीं है।

हेट वाले ट्वीट्स डीबूस्ट होंगे
मस्क ने ये भी कहा कि हेट वाले ट्वीट्स को डीबूस्ट किया जाएगा और उनको डिमोनेटाइज भी किया जाएगा। इसलिए ट्विटर पर कोई एड या अन्य आय नहीं होगी। जब तक आप इसे विशेष रूप से नहीं खोजेंगे, तब तक आपको ट्वीट नहीं मिलेगा, जो इंटरनेट के बाकी हिस्सों से अलग नहीं है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह केवल व्यक्तिगत ट्वीट पर लागू होगा, पूरे अकाउंट पर नहीं।

2021 में ट्रम्प का अकाउंट किया था सस्पेंड
डोनाल्ड ट्रम्प ने 2021 में कैपिटल हिल हिंसा के बाद ट्विटर पर हिंसा करने वाले अपने समर्थकों को क्रांतिकारी बताया था। इसके बाद उन्होंने कहा था कि वो 20 जनवरी 2021 को होने वाले प्रेसिडेंशियल इनॉगरेशन (बाइडेन के शपथ ग्रहण) में नहीं जाएंगे। ट्विटर ने इस पर एक्शन लेते हुए उनका अकाउंट को हमेशा के लिए सस्पेंड कर दिया था।

ट्विटर ने ब्लॉग पोस्ट में क्या कहा था?
ट्विटर ने अपने ब्लॉग पोस्ट में कहा था, हमने पहले ही कहा था कि ट्रंप अगर आगे भी ट्विटर की पॉलिसी को नजरअंदाज कर भड़काऊ ट्वीट करते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कदम उठाएंगे। उसके बाद भी उन्होंने भड़काऊ ट्वीट किए। हमने पहले भी कहा है कि किसी भी बड़े से बड़े नेता का अकाउंट हमारे नियमों से ऊपर नहीं है। पोस्ट में ट्विटर ने ट्रंप के ट्वीट भी डाले थे और उनका एनालिसिस भी लिखा था जो उनके अकाउंट के परमानेंट सस्पेंशन की वजह बने थे।

फ्री स्पीच के समर्थक मस्क
बीते दिनों ट्विटर डील के दौरान एलन मस्क ने ट्रंप के साथ ही ऐसे अकाउंट्स को एक्टिवेट करने पर जोर दिया था, जिन्हें कई कारणों से बैन कर दिया गया है। मस्क हमेशा से ही खुद को फ्री स्पीच का बड़ा पक्षधर बताते रहे हैं। ट्विटर ने जब पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बैन किया था तब भी एलन मस्क ने कहा था कि वह इस प्लेटफॉर्म को सुधारना चाहते हैं।

ट्रंप ने मस्क की तारीफ की थी
कुछ समय पहले डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि वे ट्विटर पर वापसी नहीं कर रहे हैं। फॉक्स न्यूज को दिए इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा था, ‘मैं अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर ही रहूंगा।’ इस दौरान मस्क की तारीफ करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वे अच्छे आदमी हैं और उन्हें उम्मीद है कि वो ट्विटर में सुधार करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES