आफताब के किचन से खून के निशान मिले:जांच के बाद श्रद्धा के पिता को DNA टेस्ट के लिए बुला सकती है पुलिस
November 16, 2022
हरियाणा में आयोग के आदेश से पंच-सरपंच में हड़कंप:शपथ से पहले DC डिग्री की जांच पूरी करेंगे; उच्च शिक्षा वाले 20 रडार पर
November 19, 2022

गुजरात चुनाव में हरियाणा कांग्रेस के नेताओं को झटका:स्टार प्रचारकों में पूर्व CM हुड्‌डा का नाम; सुरजेवाला,

गुजरात विधानसभा चुनाव में प्रचार के स्टार प्रचारकों की लिस्ट से हरियाणा के दिग्गज कांग्रेस नेताओं को झटका लगा है। कांग्रेस ने सिर्फ पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा को जगह दी है। उनके विरोधी गुट के कुमारी सैलजा, रणदीप सुरजेवाला और किरण चौधरी को इस सूची में जगह नहीं दी गई।

इसको लेकर ज्यादा चर्चा इसलिए है क्योंकि सुरजेवाला और सैलजा को हाल ही में कांग्रेस स्टीयरिंग कमेटी का मेंबर बनाया गया था। मल्लिकार्जुन खड़गे के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने के बाद कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की जगह 47 मेंबरों की यह पावरफुल कमेटी बनाई गई है। इस वजह से पार्टी में चर्चाएं तेज हो गई हैं कि हुड्‌डा एक बार फिर अपने विरोधियों पर भारी पड़े हैं।

गुजरात चुनाव प्रचार के लिए कांग्रेस के द्वारा जारी की गई स्टार प्रचारकों की लिस्ट।

गुजरात चुनाव प्रचार के लिए कांग्रेस के द्वारा जारी की गई स्टार प्रचारकों की लिस्ट।

वीरेंद्र राठौर का भी नाम
ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) में सचिव और हरियाणा के कांग्रेस नेता वीरेंद्र सिंह राठौर का भी नाम लिस्ट में है। राठौर अभी गुजरात सूबे के सह प्रभारी का दायित्व देख रहे हैं। राठौर करनाल जिले के रहने वाले हैं। यहां से वह विधानसभा चुनाव भी लड़ते रहे हैं, लेकिन दो चुनावों से उन्हें जीत नहीं मिल पाई है।

स्टीयरिंग कमेटी में हरियाणा से राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला और कुमारी शैलजा को मेंबर बनाया गया है।

स्टीयरिंग कमेटी में हरियाणा से राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला और कुमारी शैलजा को मेंबर बनाया गया है।

स्टीयरिंग कमेटी में लग चुका झटका
पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा को कांग्रेस की स्टीयरिंग कमेटी में नए राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे झटका दे चुके हैं। इस कमेटी को पार्टी की CWC कमेटी को भंग कर बनाया गया है। इस कमेटी में हरियाणा से राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला और कुमारी शैलजा को मेंबर बनाया गया है। हालांकि इस पर हुड्‌डा सफाई दे चुके हैं कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का नाम भी कमेटी में नहीं है।

हरियाणा कांग्रेस में 4 गुट, अभी हुड्‌डा भारी
हरियाणा कांग्रेस में इस वक्त 4 गुट बने हुए हैं। जिनमें कुमारी सैलजा,, किरण चौधरी, रणदीप सुरजेवाला और भूपेंद्र हुड्‌डा शामिल हैं। फिलहाल हरियाणा में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्‌डा का दबदबा है। उनकी पसंद से ही उदयभान को हरियाणा कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया है। संगठन से जुड़े सारे फैसले हुड्‌डा की मर्जी से ही हो रहे हैं।

आदमपुर हार के बाद तेज हुई कलह
आदमपुर उपचुनाव में कांग्रेस की हार के बाद कांग्रेस में घमासान मचा हुआ है। आदमपुर में सिर्फ हुड्‌डा और उनके सांसद बेटे दीपेंद्र हुड्‌डा ही प्रचार के लिए पहुंचे। वहीं हार पर कुमारी सैलजा ने कहा कि हुड्‌डा को तीसरी बार CM प्रमोट करने की वजह से चुनाव हारे। वहीं किरण चौधरी ने भी बिना नाम लिए हुड्‌डा ग्रुप पर जमकर निशाने साधे। रणदीप सुरजेवाला चुनाव को लेकर दूर रहे। वह कुछ दिन पहले रोहतक जरूर आए लेकिन उन्होंने आदमपुर हार पर ज्यादा प्रतिक्रिया नहीं दी।

हाईकमान की फटकार भी लग चुकी

हरियाणा कांग्रेस के नेताओं की बयानबाजी से खफा कांग्रेस हाईकमान इन्हें फटकार भी लगा चुका है। जिसके बाद प्रदेश अध्यक्ष उदयभान को अपने बयान से पलटना पड़ा। उनसे किरण चौधरी से टिकट बंटवारे के बारे में पूछे जाने पर उदयभान ने कहा था कि उन्हें किस हैसियत से पूछा जाए। वहीं किरण चौधरी इस मुद्दे पर अब भी खुलकर बयानबाजी कर रही हैं। हालांकि वह किसी का नाम नहीं ले रहीं 

हुड्‌डा ग्रुप को किरण चौधरी का करारा जवाब:बोलीं- जो अफवाह फैला रहे वह मुझसे डरते हैं; किसी की पिछलग्गू नहीं बनूंगी​​​​​

हरियाणा के भिवानी में पति स्वर्गीय सुरेंद्र सिंह की जयंती पर श्रद्धांजलि देने पहुंची कांग्रेस की नेत्री किरण चौधरी ने एक बार फिर अपने विरोधियों को करारा जवाब दिया। किरण ने कहा कि लोग उसी के पीछे लगते हैं, जिसमें दम हो और जिससे डरते हों

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES