न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया में चल रहे टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। उसने आयरलैंड को 35 रनों से हराया। न्यूजीलैंड इस सीजन की पहली सेमीफाइनलिस्ट टीम बनी है। वह टूर्नामेंट के इतिहास में सिर्फ तीसरी बार फाइनल-4 में जगह बना सकी है। इससे पहले वह 2021 के सीजन में टॉप-4 में प्रवेश कर पाई थी।
एडिलेड में शुक्रवार को न्यूजीलैंड ने पहले तो 185 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। उसके बाद आयरिश बल्लेबाजों को 20 ओवर में 150/9 रन पर रोक दिया।
एक नजर पॉइंट टेबल पर
अब मिलिए जीत के 2 हीरो से
पहला : केन विलियमसन
केन ने कप्तानी पारी खेली। उन्होंने 174.28 के रन रेट से 35 गेंदों पर 61 रन बनाए। विलियमसन ने 5 चौके और तीन छक्के जमाए। 52 रन पर पहला विकेट गिरने के बाद विलियमसन ने एक छोर संभाला और टीम का स्कोर 174 रन पहुंचाया। वे लिटिल का शिकार बने।
दूसरा : लॉकी फर्ग्युसन
फर्ग्युसन ने न्यूजीलैड के लिए सटीक गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर में 22 रन दे कर 3 विकेट झटके और आयरलैंड के मिडिल आर्डर को पवेलियन लौटाया। लॉकी ने पहले डेलानी (10) को आउट किया। फिर फिन हैंड (5) और डॉकरेल (23) को चलता कर दिया।
इन दोनों के अलावा साउदी, सेंटनर और सोढ़ी (2-2 विकेट) ने बॉल और फिन एलेन (32) और डेरिल मिचेल (31) ने बल्ले से योगदान दिया।
जोशुआ लिटिल की हैट्रिक के बाद भी हारी आयरलैंड
पहली पारी में बाएं हाथ के मीडियम फास्ट बॉलर 200 पार जा रही न्यूजीलैंड को 185 रन के स्कोर पर रोका। जोशुआ ने अर्धशतक जमा चुके केन विलियमसन, जेम्स नीशाम और सेंटनर को चलता किया।
अब देखिए ऐसे गिरे आयरलैंड के विकेट
ओपनर्स ने दिलाई मजबूत शुरुआत
आयरलैंड के ओपनर्स ने टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई। कप्तान एंड्रयू बालबर्नी और पॉल स्टर्लिंग की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 49 बॉल में 68 रन जोड़े। इसमें पॉल ने 24 गेंद में 36 रन और बालबर्नी ने 25 गेंद में 30 रन बनाए। टीम ने पावर प्ले में 39 रन ही बनाए थे। बाद में तेजी से रन बनाने शुरू किए। तभी बालबर्नी बोल्ड हो गए।