दुनिया के कुछ हिस्सों में ट्विटर डाउन:यूजर्स को लॉगिन करने में आ रही समस्या, दिख रहा समथिंग वेन्ट रॉन्ग का एरर
November 4, 2022
पानीपत में SI ने की ताबड़तोड फायरिंग, VIDEO:दोस्त के सरपंच बनने की खुशी में चलाई 5 गोलियां; वीडियो सामने आया
November 4, 2022

बवाल के बाद CET एग्जाम बस बुकिंग बंद:हिसार में परीक्षार्थियों की भीड़ ने रेलिंग तोड़ी, पुलिस ने डंडे मारे

हरियाणा के हिसार में शुक्रवार को CET की परीक्षा के लिए बस बुकिंग को लेकर बवाल हो गया। यहां रोडवेज वर्कशॉप में बुकिंग के लिए युवाओं की भीड़ उमड़ पड़ी। यहां लड़के-लड़कियों के लिए एक ही लाइन बनाई हुई थी। अव्यवस्था फैलने पर पुलिस कर्मचारियों ने युवाओं पर डंडे मारे। इस पर परीक्षार्थी भड़क गए और वर्कशॉप की रेलिंग तोड़ दी। ऐसे में CET की परीक्षा देने से एक दिन पहले परीक्षार्थियों को पुलिस के डंडे खाने पड़े।

आलम ये बन गया कि रोडवेज विभाग को दोपहर 1 बजे एक बार बुकिंग ही बंद करनी पड़ी। रोडवेज अधिकारियों का कहना है कि सुबह सीधे ही विद्यार्थियों को बस में बैठाया जाएगा। भीड़ अनियंत्रित हो रही है। CET की परीक्षा 5 और 6 नवंबर को है।

हिसार जिला के 1 लाख 21 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी दस जिलों में जाकर परीक्षा देंगे। जबकि हिसार के 65 परीक्षा केंद्रों पर 1 लाख 12 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी परीक्षा देने आएंगे। वहीं पुलिस प्रवक्ता विकास का कहना है कि पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित किया। किसी प्रकार का कोई लाठीचार्ज नहीं किया गया।

भीड़ के आगे कम पड़ गए स्टॉल
वर्कशॉप में रोडवेज विभाग ने रजिस्ट्रेशन के लिए स्टॉल लगाए गए, लेकिन युवाओं की भीड़ के सामने ये स्टॉल कम पड़ गए। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रोडवेज कर्मचारियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। जिस कारण वर्कशॉप पर पुलिस कर्मचारियों की तैनात की गई। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठियां भी भांजी और घेरा तोड़कर अंदर दाखिल हुए युवाओं को बाहर भेजा। इतना ही नहीं भीड़ ने रोडवेज पार्क के चारों ओर लगी ग्रिल को तोड़ दिया।

CET परीक्षार्थियों को खदेड़ती पुलिस।

CET परीक्षार्थियों को खदेड़ती पुलिस।

बस स्टैंड पर परेशान हो रहे परीक्षार्थी
न्याणा गांव के परीक्षार्थी ने कहा कि उसने गुरुग्राम पेपर देने के लिए जाना है। परंतु कोई बस नहीं है। ऐसे में वह कल कैसे पेपर देने के लिए पहुंच पाएगा। वह सुबह 7 बजे आया था। परंतु अब तक कोई समाधान नहीं निकल सका। अनुज ने बताया कि उसने भी गुरुग्राम जाना है। 7 बजे से आया हूं, परंतु गुरुग्राम और फरीदाबाद के लिए कोई बस उपलब्ध नहीं है। अब भी इंतजार कर रहा हूं, कोई समाधान हो जाए।

CET परीक्षार्थियों को धकेलकर लाइन बनवाती पुलिस।

CET परीक्षार्थियों को धकेलकर लाइन बनवाती पुलिस।

लड़के और लड़कियों के लिए एक ही लाइन
रोडवेज प्रशासन बस बुकिंग के लिए पूरी तरह से इंतजाम नहीं कर सका। लड़के व लड़कियों के लिए अलग- अलग लाइन नहीं लगवाई गई। जिस कारण इंतजाम फेल हो गए। ऐसे में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।

CET परीक्षार्थियों को पीछे धकेलती पुलिस।

CET परीक्षार्थियों को पीछे धकेलती पुलिस।

रोडवेज की वर्कशॉप में आर्य नगर हिसार से पहुंचे सुनील ने बताया कि उसका पेपर महेंद्रगढ़ में है। सुबह साढ़े 8 बजे रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए पहुंचे, लेकिन भीड़ देखकर वे लाइन में जुटने की हिम्मत नहीं कर सके। इसलिए एक तरफ बैठकर कर भीड़ कम होने का इंतजार करने लगे।

बस बुकिंग के लिए एक ही लाइन में खड़े लड़के और लड़कियां।

बस बुकिंग के लिए एक ही लाइन में खड़े लड़के और लड़कियां।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES