बवाल के बाद CET एग्जाम बस बुकिंग बंद:हिसार में परीक्षार्थियों की भीड़ ने रेलिंग तोड़ी, पुलिस ने डंडे मारे
November 4, 2022
जाह्नवी कपूर ने मुंबई में खरीदा नया घर:65 करोड़ रुपए का है ये डुप्लेक्स; 8,669 स्क्वायर फीट में फैला है
November 4, 2022

पानीपत में SI ने की ताबड़तोड फायरिंग, VIDEO:दोस्त के सरपंच बनने की खुशी में चलाई 5 गोलियां; वीडियो सामने आया

हरियाणा के पानीपत जिले के एक SI की ताबड़तोड़ गोलियां चलाने की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। वीडियो इतनी वायरल हो चुकी है कि वह पुलिस अधिकारियों के संज्ञान में भी आ गई। जिसके बाद पुलिस अधिकारियों ने SI पर कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

क्योंकि इन दिनों पंचायत चुनाव के चलते आगामी 27 नवंबर तक जिले में धारा 144 लगी हुई है। SI ने एक ओर जहां धारा 144 के नियमों का उल्लंघन किया, वहीं दूसरी ओर सैंकड़ों लोगों की मौजूदगी में सार्वजनिक जगह पर गोलियां चलाकर आमजन की जिंदगी को भी खतरे में डालने का अपराध किया है।

फायरिंग से पहले पिस्टल को चूमते हुए SI धर्मवीर उर्फ धर्मा (लाल टी-शर्ट)

फायरिंग से पहले पिस्टल को चूमते हुए SI धर्मवीर उर्फ धर्मा (लाल टी-शर्ट)

अपने प्रत्याशी के सरपंच बनने पर की चलाई थी गोलियां
दरअसल, 2 नवंबर को पानीपत में पंच-सरपंच पद पर चुनाव थे। शाम को नतीजे भी घोषित किए गए। इन्हीं नतीजों पर दीवाना गांव के सरपंच प्रत्याशी सुरेंद्र लाला जीत गए। इन्हीं की जीत की खुशी में CIA-2 में तैनात SI धर्मवीर उर्फ धर्मा भी खुशी मना रहे लोगों के बीच पहुंच गए। वह भी लाला के सरपंच बनने की खुशी मनाने लगे।

खुशी मनाने के दौरान उन्होंने फायरिंग करने के लिए पिस्टल निकाली। उनके पिस्टल निकालते ही लोगों ने वीडियो बनानी शुरु कर दी। महज 9 सेकेंड की इस वायरल वीडियो में आप देख सकतें हैं कि SI पिस्टल को पहले चूमते हुए और फिर ताबड़तोड़ पांच गोलियां चलाते हुए नजर आ रहे हैं। सभी गोलियां चलने के बाद लोगों ने तालियां मारकर नाचना शुरू कर दिया।

SI धर्मवीर उर्फ धर्मा।

SI धर्मवीर उर्फ धर्मा।

यूं हुई वायरल
SI की हर्ष फायरिंग की वीडियो बनाने के कुछ देर बाद गांव के ही कुछ युवकों ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर स्टेटस के तौर पर शेयर की। यह शेयर होने के बाद इन वीडियो की स्क्रीन रिकॉर्डिंग की गई। यह स्क्रीन रिकॉर्डिंग धीरे-धीरे वायरल होती गई और पुलिस अधिकारियों के संज्ञान में मामला आ गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES