जिनपिंग को पाकिस्तान में रहने वाले अपने नागरिकों की चिंता:PAK PM शाहबाज से बोले- हमारे लोगों को सुरक्षा दें
November 3, 2022
वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम न्यूजीलैंड:आयरलैंड को 35 रन से हराया, 7 पॉइंट्स के साथ ग्रुप-1 में टॉप पर
November 4, 2022

पाकिस्तान की जीत की 5 वजहें:साउथ अफ्रीका की फील्डिंग मशहूर, उसी में फेल…23 साल का रिकॉर्ड भी बरकरार

पाकिस्तान ने टी-20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका को हराकर सेमीफाइनल में एंट्री की उम्मीद कायम रखी है। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में गुरुवार को हुए मैच में बारिश भी आई। डकवर्थ-लुईस मेथड के तहत पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को 33 रन से हराया। PAK के बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया।

मैच पर नजर डालें तो 5 वजहें मिलती हैं, जो साउथ अफ्रीका की हार का कारण बनी। सबसे बड़ी वजह साउथ अफ्रीका की फील्डिंग रही, जिसके लिए वो मशहूर है। एक रिकॉर्ड भी है, जो 23 साल से नहीं टूटा।

आगे बढ़ने से पहले इस पोल में हिस्सा लीजिए…

1. फील्डिंग के लिए मशहूर, उसी में फेल हुई

  • पहले बल्लेबाजी कर रही पाकिस्तान टीम का स्कोर एक वक्त पर 7 ओवर में 4 विकेट पर 43 रन था। क्रीज पर मो. नवाज और इफ्तिखार मौजूद थे। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका ने इफ्तिखार को दो मौके दिए।
  • 8वें ओवर की पहली गेंद पर क्विंटन डीकॉक ने इफ्तिखार का मुश्किल कैच छोड़ दिया। इसके बाद इसी ओवर की चौथी गेंद पर क्लासेन ने इफ्तिकार को रन आउट करने का मौका गंवा दिया।
  • 2 जीवनदान मिलने के बाद इफ्तिकार ने फिफ्टी जड़ी। नवाज और शादाब के साथ अर्धशतकीय साझेदारियां भी कीं।

साउथ अफ्रीका के स्टब्स बाउंड्री लाइन पर हाई कैच लेने की कोशिश करते हुए।

तेंबा बवूमा ने अच्छी फील्डिंग की। उन्होंने एक रनआउट भी किया पर टीम फील्डिंग डिपार्टमेंट में 100 फीसदी खरी नहीं उतरी।

पाकिस्तान ने फील्डिंग में गलतियां नहीं कीं। तस्वीर में हारिस रउफ अफ्रीकी बैटर रबाडा को रनआउट करते दिख रहे हैं।

2. सपाट पिच पर फास्ट बॉलर्स को सफलता मिली, पर दबाव नहीं बना

  • साउथ अफ्रीका के पास अच्छी पेस बैटरी है, लेकिन ये गेंदबाज तभी काम आते हैं, जब पिच से भी मदद मिल रही हो। सिडनी में पिच से मदद नहीं मिली पर 3 तेज गेंदबाजों को 3 विकेट और एक नोर्त्या को 4 विकेट मिले। रन खर्च करने की वजह से पाकिस्तान को दबाव में नहीं ला सके। नोर्त्या को दो विकेट पुछल्लों के मिले।
  • भारत के खिलाफ पर्थ में भी साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों को पिच से मदद मिल रही थी। अफ्रीकी गेंदबाजों ने इंडिया को पस्त कर दिया। एनगिडी, रबाडा और नोर्त्या ने 8 विकेट झटके थे। इकॉनमी भी 7 से ज्यादा नहीं थी।
  • पाकिस्तान के खिलाफ मैच सिडनी में खेला गया था। यहां की पिच भारतीय उपमहाद्वीप की पिचों की तरह होती हैं। खासकर पाकिस्तान की पिचों का मिजाज ऐसा ही होता है, जहां खूब रन बनते हैं। पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने इसका फायदा उठाया और 4 विकेट जल्दी गंवाने के बावजूद 185 रन का बड़ा स्कोर बना पाई।

मो. रिजवान को वेन पर्नेल ने बोल्ड किया। शुरुआती झटकों के बावजूद पाकिस्तान संभल गई।

3. शादाब का ऑलराउंड प्रदर्शन, साउथ अफ्रीका के पास मिलर नहीं थे

  • पाकिस्तान के शादाब ने ऑलराउंड प्रदर्शन किया। पहले महज 22 गेंदों में 52 रन बना दिए। इसके बाद उन्होंने 2 ओवर में महज 16 रन देकर 2 विकेट भी लिए।
  • साउथ अफ्रीका के पास उनके विध्वंसक बल्लेबाज डेविड मिलर भी नहीं थे, जो दबाव और मुश्किल हालात में से टीम को निकालना बखूबी जानते हैं। इंडिया के खिलाफ भी मिलर ने 59 रनों की पारी खेलकर जीत दिलाई थी। साउथ अफ्रीका को उनकी कमी बेहद अखरी।

शादाब ने अर्धशतकीय पारी के बाद साउथ अफ्रीका के 2 विकेट भी झटके।

4. बारिश और डकवर्थ लुइस

  • 9वें ओवर में साउथ अफ्रीका का स्कोर 4 विकेट पर 69 रन था यानी जीत के लिए 117 रन चाहिए थे। 11 ओवर में ये स्कोर हािसल करना ज्यादा मुश्किल नहीं था, क्योंकि ये 10 के रनरेट से थोड़ा ही ज्यादा था। टी-20 मैचों में ये रनरेट असंभव नहीं है।
  • 9वें ओवर में ही अंपायर्स ने बारिश के चलते मैच रोकने का फैसला किया। एक ओवर पहले यानी 8वें ओवर में शादाब ने बवूमा और मार्करम के विकेट ले लिए थे। यहीं से साउथ अफ्रीका के लिए मुश्किल शुरू हुई।
  • खेल वापस शुरू हुआ तो डकवर्थ लुइस नियम (DLS) लागू हो गया। साउथ अफ्रीका को 16 ओवरों में 142 रन का टारगेट मिला। यानी अब उसे 5 ओवर में 73 रन चाहिए थे। इस लक्ष्य के लिए अफ्रीका को हर ओवर में 15 के रनरेट से बल्लेबाजी करनी थी। हार का कारण ये रनरेट भी रहा।

9वें ओवर में सिडनी ग्राउंड में खेला जा रहा पाकिस्तान-साउथ अफ्रीका का मैच बारिश के चलते रोक दिया गया। कवर्स लाए गए।

20 साल पहले भी DLS से हारी थी अफ्रीका
1992 में 22 मार्च को वनडे वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल द. अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच हुआ। 253 का पीछा कर रही साउथ अफ्रीका को एक वक्त 13 गेंदों पर 22 रन बनाने थे। तभी बारिश आ गई। दोबारा मैच शुरू हुआ तो DLS के चलते साउथ अफ्रीका को टारगेट मिला 1 गेंद पर 22 रन का। अफ्रीका के लिए तब भी DLS अशुभ था और 2022 टी-20 वर्ल्ड कप में भी वो हार की वजह बना।

1992 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल की तस्वीर।

5. 23 साल पुराना रिकॉर्ड बना साइकोलॉजिकल एडवांटेज
पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच 1992 से अब तक किसी भी वर्ल्ड कप में कुल 9 मुकाबले हुए हैं। इसमें वनडे और टी-20 वर्ल्ड कप दोनों शामिल हैं। खास बात यह है कि साउथ अफ्रीकी टीम 1999 के बाद से कभी भी पाकिस्तान को वर्ल्ड कप में नहीं हरा पाई है। तब से लगातार 6 बार PAK ने अफ्रीका को पटखनी दी है। साफ है कि पाकिस्तान के पास बड़े टूर्नामेंट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ साइकोलॉजिकल एडवांटेज होता है। इस बार भी बाबर आजम की टीम ने फायदा उठाया।

पाकिस्तान के बल्लेबाज इफ्तिकार ने फिफ्टी जड़ी। उन्होंने शादाब और नसीम के साथ अर्धशतकीय साझेदारियां भी कीं।

टी-20 वर्ल्ड कप से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं…
1. सेमीफाइनल की रेस में लौटा पाकिस्तान

साउथ अफ्रीका पर जीत के साथ ही पाकिस्तान की टीम तीसरे स्थान पर आ गई है। हालांकि सेमीफाइनल में पहुंचने के उसके रास्ते कम ही सही, लेकिन अब भी खुले हैं। पाकिस्तान का सेमीफाइनल में पहुंचने का समीकरण बिल्कुल साफ है। उसे अब एक जीत और एक चमत्कार की जरूरत है। 

2. कोहली की फेक फील्डिंग पर कॉन्ट्रोवर्सी

एडिलेड में बुधवार को भारत ने टी-20 वर्ल्ड कप के मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ अहम जीत हासिल की। इसके बाद बांग्लादेश की टीम क्रिकेटर विराट कोहली की फील्डिंग पर सवाल उठा रही है। बांग्लादेशी विकेटकीपर नूरुल हसन ने कहा, ‘मैच के दौरान कोहली ने फेक फील्डिंग की।’ हसन ने अंपायर के पेनल्टी न लगाने पर भी सवाल उठाया है।

3. रोहित चाहते थे फुललेंथ, हार्दिक ने शॉर्ट फेंकी

भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह लगभग पक्की कर ली है। टारगेट चेज कर रही बांग्लादेश ने भी कड़ी टक्कर दी। करीबी मुकाबले में कप्तान रोहित ने कई बार बॉलिंग और फील्डिंग स्ट्रैटजी चेंज की। एक मौका ऐसा भी आया, जब रोहित की स्ट्रैटजी उल्टी पड़ गई और बॉलिंग कर रहे ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने अपनी स्ट्रेंथ पर भरोसा किया। इसका उन्हें फायदा भी मिला। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES