पाकिस्तान ने टी-20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका को हराकर सेमीफाइनल में एंट्री की उम्मीद कायम रखी है। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में गुरुवार को हुए मैच में बारिश भी आई। डकवर्थ-लुईस मेथड के तहत पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को 33 रन से हराया। PAK के बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया।
मैच पर नजर डालें तो 5 वजहें मिलती हैं, जो साउथ अफ्रीका की हार का कारण बनी। सबसे बड़ी वजह साउथ अफ्रीका की फील्डिंग रही, जिसके लिए वो मशहूर है। एक रिकॉर्ड भी है, जो 23 साल से नहीं टूटा।
आगे बढ़ने से पहले इस पोल में हिस्सा लीजिए…
1. फील्डिंग के लिए मशहूर, उसी में फेल हुई
साउथ अफ्रीका के स्टब्स बाउंड्री लाइन पर हाई कैच लेने की कोशिश करते हुए।
तेंबा बवूमा ने अच्छी फील्डिंग की। उन्होंने एक रनआउट भी किया पर टीम फील्डिंग डिपार्टमेंट में 100 फीसदी खरी नहीं उतरी।
पाकिस्तान ने फील्डिंग में गलतियां नहीं कीं। तस्वीर में हारिस रउफ अफ्रीकी बैटर रबाडा को रनआउट करते दिख रहे हैं।
2. सपाट पिच पर फास्ट बॉलर्स को सफलता मिली, पर दबाव नहीं बना
मो. रिजवान को वेन पर्नेल ने बोल्ड किया। शुरुआती झटकों के बावजूद पाकिस्तान संभल गई।
3. शादाब का ऑलराउंड प्रदर्शन, साउथ अफ्रीका के पास मिलर नहीं थे
शादाब ने अर्धशतकीय पारी के बाद साउथ अफ्रीका के 2 विकेट भी झटके।
4. बारिश और डकवर्थ लुइस
9वें ओवर में सिडनी ग्राउंड में खेला जा रहा पाकिस्तान-साउथ अफ्रीका का मैच बारिश के चलते रोक दिया गया। कवर्स लाए गए।
20 साल पहले भी DLS से हारी थी अफ्रीका
1992 में 22 मार्च को वनडे वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल द. अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच हुआ। 253 का पीछा कर रही साउथ अफ्रीका को एक वक्त 13 गेंदों पर 22 रन बनाने थे। तभी बारिश आ गई। दोबारा मैच शुरू हुआ तो DLS के चलते साउथ अफ्रीका को टारगेट मिला 1 गेंद पर 22 रन का। अफ्रीका के लिए तब भी DLS अशुभ था और 2022 टी-20 वर्ल्ड कप में भी वो हार की वजह बना।
1992 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल की तस्वीर।
5. 23 साल पुराना रिकॉर्ड बना साइकोलॉजिकल एडवांटेज
पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच 1992 से अब तक किसी भी वर्ल्ड कप में कुल 9 मुकाबले हुए हैं। इसमें वनडे और टी-20 वर्ल्ड कप दोनों शामिल हैं। खास बात यह है कि साउथ अफ्रीकी टीम 1999 के बाद से कभी भी पाकिस्तान को वर्ल्ड कप में नहीं हरा पाई है। तब से लगातार 6 बार PAK ने अफ्रीका को पटखनी दी है। साफ है कि पाकिस्तान के पास बड़े टूर्नामेंट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ साइकोलॉजिकल एडवांटेज होता है। इस बार भी बाबर आजम की टीम ने फायदा उठाया।
पाकिस्तान के बल्लेबाज इफ्तिकार ने फिफ्टी जड़ी। उन्होंने शादाब और नसीम के साथ अर्धशतकीय साझेदारियां भी कीं।
टी-20 वर्ल्ड कप से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं…
1. सेमीफाइनल की रेस में लौटा पाकिस्तान
साउथ अफ्रीका पर जीत के साथ ही पाकिस्तान की टीम तीसरे स्थान पर आ गई है। हालांकि सेमीफाइनल में पहुंचने के उसके रास्ते कम ही सही, लेकिन अब भी खुले हैं। पाकिस्तान का सेमीफाइनल में पहुंचने का समीकरण बिल्कुल साफ है। उसे अब एक जीत और एक चमत्कार की जरूरत है।
2. कोहली की फेक फील्डिंग पर कॉन्ट्रोवर्सी
एडिलेड में बुधवार को भारत ने टी-20 वर्ल्ड कप के मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ अहम जीत हासिल की। इसके बाद बांग्लादेश की टीम क्रिकेटर विराट कोहली की फील्डिंग पर सवाल उठा रही है। बांग्लादेशी विकेटकीपर नूरुल हसन ने कहा, ‘मैच के दौरान कोहली ने फेक फील्डिंग की।’ हसन ने अंपायर के पेनल्टी न लगाने पर भी सवाल उठाया है।
3. रोहित चाहते थे फुललेंथ, हार्दिक ने शॉर्ट फेंकी
भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह लगभग पक्की कर ली है। टारगेट चेज कर रही बांग्लादेश ने भी कड़ी टक्कर दी। करीबी मुकाबले में कप्तान रोहित ने कई बार बॉलिंग और फील्डिंग स्ट्रैटजी चेंज की। एक मौका ऐसा भी आया, जब रोहित की स्ट्रैटजी उल्टी पड़ गई और बॉलिंग कर रहे ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने अपनी स्ट्रेंथ पर भरोसा किया। इसका उन्हें फायदा भी मिला।