पानीपत में SI ने की ताबड़तोड फायरिंग, VIDEO:दोस्त के सरपंच बनने की खुशी में चलाई 5 गोलियां; वीडियो सामने आया
November 4, 2022
बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की वाइफ गौरी खान एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं:कैजुअल लुक में दिखा स्वैग, फैन्स बोले- सो यंग एंड ब्यूटीफुल
November 4, 2022

जाह्नवी कपूर ने मुंबई में खरीदा नया घर:65 करोड़ रुपए का है ये डुप्लेक्स; 8,669 स्क्वायर फीट में फैला है

बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने हाल ही में मुंबई के बांद्रा इलाके में एक डुप्लेक्स खरीदा है, जिसकी कीमत 65 करोड़ रुपए बताई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये बंगला जाह्नवी ने 12 अक्टूबर को खरीदा था, जिसके लिए उन्होंने 3.90 करोड़ रुपए की स्टांप ड्यूटी और रजिस्ट्रेशन फीस दी है।

इस डुप्लेक्स में जाह्नवी को मिला है 5 कार का पार्किंग एरिया

जाह्नवी का ये डुप्लेक्स 8,669 स्क्वायर फीट में फैला है। इसमें घर के अलावा एक प्राइवेट गार्डन, स्विमिंग पूल और 5 कार का पार्किंग एरिया है।

राजकुमार राव को बेचा है अपना पुराना घर

जाह्नवी कपूर ने इस साल जुलाई में अपना पुराना घर बेचा था, जो 3456 स्क्वायर फीट में फैला हुआ था। उन्होंने इस ट्रिपलेक्स ​​​​घर को दिसंबर 2020 में जुहू में 39 करोड़ रुपए में खरीदा था, जिसे उन्होंने हाल ही में राजकुमार राव को 44 करोड़ रुपए में बेच दिया है। जाह्नवी ने पिछले 2 सालों में 3 रियल एस्टेट डील की हैं।

‘मिस्टर एंड मिसेस माही’ में जल्द नजर आएंगी जाह्नवी

जाह्नवी ने शशांक खेतान की फिल्म ‘धड़क’ से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में एक्टिंग करने के लिए श्रीदेवी ने उन्हें ट्रेनिंग दी थी। शूटिंग के दौरान ही जाह्नवी ने कत्थक सीखा था। ये फिल्म 20 जुलाई 2018 में रिलीज हुई थी। वहीं जाह्नवी की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो वो फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेस माही’, ‘बवाल’, ‘तख्त’, ‘दोस्ताना 2’ और ‘किट्टी’ में लीड रोल निभाती नजर आएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES