कोहली की फील्डिंग कंट्रोवर्सी:विराट ने थ्रो फेंकने का दिखावा किया, पेनल्टी लगती तो सुपरओवर होता
November 3, 2022
महंगाई पर 6 साल में पहली बार विशेष बैठक:RBI सरकार को बताएगी कीमतें बढ़ने की वजह, जानिए महंगाई के आगे बेबसी क्यों
November 3, 2022

रोहित चाहते थे फुललेंथ, हार्दिक ने शॉर्ट फेंकी:चौके के बाद रणनीति बदली…ताकत पर भरोसा किया

भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह लगभग पक्की कर ली है। टारगेट चेज कर रही बांग्लादेश ने भी कड़ी टक्कर दी। करीबी मुकाबले में कप्तान रोहित ने कई बार बॉलिंग और फील्डिंग स्ट्रैटजी चेंज की। एक मौका ऐसा भी आया, जब रोहित की स्ट्रैटजी उल्टी पड़ गई और बॉलिंग कर रहे ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने अपनी स्ट्रेंथ पर भरोसा किया। इसका उन्हें फायदा भी मिला।

आगे जानिए रोहित की स्ट्रैटजी क्या थी, हार्दिक ने प्लान को क्यों बदला और नतीजा क्या रहा। उससे पहले हमारे पोल में हिस्सा ले सकते हैं…

1. रोहित की स्ट्रैटजी क्या थी

  • विकेटकीपर बल्लेबाज नूरुल हसन ( 12) और तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद (0) क्रीज पर थे।
  • 14 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 120/6 था। 12 गेंदों में 31 रनों की जरूरत थी बांग्लादेश को।
  • 15 ओवर रोहित ने हार्दिक पंड्या को दिया। ओवर से पहले उन्होंने हार्दिक से कहा कि तस्कीन को फुलर या यॉर्क लेंथ गेंद डालो ताकि वे बाउंड्री स्कोर न कर पाएं।
रोहित ने 15वां ओवर हार्दिक पंड्या को थमा दिया।

रोहित ने 15वां ओवर हार्दिक पंड्या को थमा दिया।

2. हार्दिक ने प्लान क्यों बदला

  • गीली गेंद से यार्कर फेंकना आसान नहीं था और…पंड्या ने पहली ही बॉल फुल लेंथ में फेंकी। इस पर चौका आ गया।
  • दरअसल, 12 गेंदों पर बांग्लादेश को 31 रन चाहिए थे। 15 यानी सेकंड लास्ट ओवर हार्दिक कर रहे थे। क्रीज पर मौजूद नूरुल और तस्कीन हर बॉल को हिट कर रहे थे, क्योंकि उन्हें हर हाल में जीत चाहिए थी।
  • गेंद गीली हो रही थी। ऐसे में फुल या यॉर्क करना मुश्किल था। हार्दिक शॉर्ट पिच अच्छी फेंकते हैं और ये गेंद परफेक्ट रहे तो इसे मारना मुश्किल है। विकेट के चांस भी बढ़ते हैं।
  • गेम और ग्राउंड के हालात देखते हुए हार्दिक ने शॉर्ट पिच फेंकना ही उचित समझा।
हार्दिक पंड्या ने 3 ओवर में 28 रन देकर बांग्लादेश के 2 विकेट झटके।

हार्दिक पंड्या ने 3 ओवर में 28 रन देकर बांग्लादेश के 2 विकेट झटके।

3. हार्दिक के स्ट्रैटजी बदलने का नतीजा

  • हार्दिक ने दूसरी गेंद बाउंसर मारी, जिस पर कोई रन नहीं बना।
  • तीसरी गेंद भी शॉर्ट पटकनी थी, लेकिन ये लेंथ बॉल हो गई। इसे तस्कीन ने सिक्स में बदल दिया।
  • इसके बाद हार्दिक ने सिर्फ शॉर्ट बॉल फेंककर ओवर खत्म किया। बची हुई तीन गेंदों में सिर्फ एक रन दिए। चौके-छक्के के बावजूद उन्होंने सिर्फ 11 रन ही दिए।
  • कुल मिलाकर यह ओवर टीम इंडिया के लिए अच्छा रहा। 16वें यानी आखिरी ओवर में बांग्लादेश को 20 रन चाहिए थे और उन पर दबाव बढ़ गया।

4. अपनी स्ट्रेंथ पर हार्दिक क्या सोचते हैं

बांग्लादेश के खिलाफ हार्दिक ने 2 विकेट लिए। इनमें से एक शॉर्ट बॉल पर था। पाकिस्तान के खिलाफ अहम मुकाबले में उन्होंने 3 विकेट लिए। इनमें से एक गेंद शॉर्ट पिच और दो गेंदे शॉर्ट पिच और गुड लेंथ यानी हार्ड लेंथ पर थीं। पाकिस्तान के खिलाफ खुद हार्दिक ने अपनी ताकत पर बात की। कहा था- अकसर कई बल्लेबाज मेरी शॉर्ट गेंदों को कम आंकते हैं, जबकि ये मेरी स्ट्रेंथ है।

भारत-बांग्लादेश मैच के नतीजे का क्या असर होगा

  • भारतीय टीम 4 मैचों में 3 जीत और एक हार के साथ 6 अंक लेकर ग्रुप-2 में पहले नंबर पर आ गई है। बांग्लादेश तीसरे और साउथ अफ्रीका दूसरे स्थान पर है।
  • इस मैच में जीत हासिल करने के बाद भारत के लिए अब सेमीफाइनल में प्रवेश की राह काफी आसान हो गई है। इस मुकाबले के बाद बांग्लादेश का आखिरी मैच पाकिस्तान से है और भारत को जिम्बाब्वे से खेलना है।

टी-20 वर्ल्ड कप से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…

भारत का सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय:बांग्लादेश को रोमांचक मुकाबले में 5 रन से हराया

टी-20 वर्ल्ड कप में बुधवार को एक सांस रोक देने वाले अहम मुकाबले में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 5 रन से हरा दिया। इसके साथ ही टीम इंडिया सेमीफाइनल के बिल्कुल करीब पहुंच गई है। अब इस मैच की बात कर लेते हैं। 

कार्तिक ने लिटन दास को 2 मौके दिए:बांग्लादेशी ओपनर ने टीम को तूफानी शुरुआत दिलाई; 22 बॉल में ही लगा दी फिफ्टी

बुधवार को टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 स्टेज में भारत ने बांग्लादेश को 5 रन से हरा दिया। भारत के 185 रन के टारगेट को चेज करने उतरी बांग्लादेश को ओपनर लिटन दास ने पावरप्ले में जबरदस्त शुरुआत दिलाई। टीम ने 6 ओवर में बिना विकेट खोए 60 रन बना लिए थे। इस दौरान पावरप्ले में विकेट कीपर दिनेश कार्तिक ने दास को 2 मौके दिए। हां, ये जरूर है कि दोनों ही बहुत मुश्किल चांस थे। 

जब कोहली के सामने शांत हुए शाकिब:नो बॉल के फैसले पर भड़के बांग्लादेश के कप्तान, फिर शिकवा भूल विराट के गले लग गए

टी-20 वर्ल्ड कप में बुधवार भारत-बांग्लादेश मुकाबला हुआ। दोनों टीमों के लिहाज से यह मैच काफी अहम था, लिहाजा कुछ पल ऐसे भी आए जब माहौल गर्म दिखा। ऐसा ही एक मौका तब आया जब विराट को देखकर बांग्लादेश के कप्तान का गुस्सा शांत हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES