भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह लगभग पक्की कर ली है। टारगेट चेज कर रही बांग्लादेश ने भी कड़ी टक्कर दी। करीबी मुकाबले में कप्तान रोहित ने कई बार बॉलिंग और फील्डिंग स्ट्रैटजी चेंज की। एक मौका ऐसा भी आया, जब रोहित की स्ट्रैटजी उल्टी पड़ गई और बॉलिंग कर रहे ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने अपनी स्ट्रेंथ पर भरोसा किया। इसका उन्हें फायदा भी मिला।
आगे जानिए रोहित की स्ट्रैटजी क्या थी, हार्दिक ने प्लान को क्यों बदला और नतीजा क्या रहा। उससे पहले हमारे पोल में हिस्सा ले सकते हैं…
1. रोहित की स्ट्रैटजी क्या थी
रोहित ने 15वां ओवर हार्दिक पंड्या को थमा दिया।
2. हार्दिक ने प्लान क्यों बदला
हार्दिक पंड्या ने 3 ओवर में 28 रन देकर बांग्लादेश के 2 विकेट झटके।
3. हार्दिक के स्ट्रैटजी बदलने का नतीजा
4. अपनी स्ट्रेंथ पर हार्दिक क्या सोचते हैं
बांग्लादेश के खिलाफ हार्दिक ने 2 विकेट लिए। इनमें से एक शॉर्ट बॉल पर था। पाकिस्तान के खिलाफ अहम मुकाबले में उन्होंने 3 विकेट लिए। इनमें से एक गेंद शॉर्ट पिच और दो गेंदे शॉर्ट पिच और गुड लेंथ यानी हार्ड लेंथ पर थीं। पाकिस्तान के खिलाफ खुद हार्दिक ने अपनी ताकत पर बात की। कहा था- अकसर कई बल्लेबाज मेरी शॉर्ट गेंदों को कम आंकते हैं, जबकि ये मेरी स्ट्रेंथ है।
भारत-बांग्लादेश मैच के नतीजे का क्या असर होगा
टी-20 वर्ल्ड कप से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…
भारत का सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय:बांग्लादेश को रोमांचक मुकाबले में 5 रन से हराया
टी-20 वर्ल्ड कप में बुधवार को एक सांस रोक देने वाले अहम मुकाबले में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 5 रन से हरा दिया। इसके साथ ही टीम इंडिया सेमीफाइनल के बिल्कुल करीब पहुंच गई है। अब इस मैच की बात कर लेते हैं।
कार्तिक ने लिटन दास को 2 मौके दिए:बांग्लादेशी ओपनर ने टीम को तूफानी शुरुआत दिलाई; 22 बॉल में ही लगा दी फिफ्टी
बुधवार को टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 स्टेज में भारत ने बांग्लादेश को 5 रन से हरा दिया। भारत के 185 रन के टारगेट को चेज करने उतरी बांग्लादेश को ओपनर लिटन दास ने पावरप्ले में जबरदस्त शुरुआत दिलाई। टीम ने 6 ओवर में बिना विकेट खोए 60 रन बना लिए थे। इस दौरान पावरप्ले में विकेट कीपर दिनेश कार्तिक ने दास को 2 मौके दिए। हां, ये जरूर है कि दोनों ही बहुत मुश्किल चांस थे।
जब कोहली के सामने शांत हुए शाकिब:नो बॉल के फैसले पर भड़के बांग्लादेश के कप्तान, फिर शिकवा भूल विराट के गले लग गए
टी-20 वर्ल्ड कप में बुधवार भारत-बांग्लादेश मुकाबला हुआ। दोनों टीमों के लिहाज से यह मैच काफी अहम था, लिहाजा कुछ पल ऐसे भी आए जब माहौल गर्म दिखा। ऐसा ही एक मौका तब आया जब विराट को देखकर बांग्लादेश के कप्तान का गुस्सा शांत हो गया।