कोहली की फील्डिंग कंट्रोवर्सी:विराट ने थ्रो फेंकने का दिखावा किया, पेनल्टी लगती तो सुपरओवर होता

करारी हार से तिलमिलाए बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज नूरुल अहमद ने विराट कोहली पर फेक फील्डिंग के आरोप लगाए हैं। नुरुल ने मीडिया से कहा- ‘मैदानी अंपायरों ने विराट कोहली की ‘फेक फील्डिंग’ को नजरअंदाज कर दिया।’

वे बांग्लादेशी पारी के 7वें ओवर की बात कर रहे थे। जब कोहली ने दिखाया कि वे डीप से अर्शदीप सिंह के थ्रो को कैच करके नॉन-स्ट्राइकर की दिशा में फेंक रहे हैं। हालांकि, बॉल उनके हाथ में नहीं थी। इस वाकयो पर न तो अंपायर मरैस इरास्मस का ध्यान गया और न ही क्रिस ब्राउन का। और तो और बल्लेबाज भी नहीं देख पाए।

नूरुल ने कहा- ‘यदि वह डिसीजन बांग्लादेश के पक्ष में होता तो स्थिति कुछ और हो सकती थी। मैदान गीला था और इसका असर सभी ने देखा। मुझे लगा कि वह थ्रो नकली था। अगर उनके ऊपर जुर्माना लगाया जाता तो मैच हमारे पक्ष में होता, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।’

फेक फील्डिंग क्या है…यह जानने से पहले एक नजर डालते हैं रोमांचक मुकाबले के संक्षिप्त ब्रीफ पर…

बुधवार को एक रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 5 रन से हराया। पहले खेलने उतरी टीम इंडिया ने ओपनर लोकेश राहुल, विराट कोहली की हाफ सेंचुरी और सूर्या की आतिशी पारी की बदौलत 184 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश 7 ओवर में 66 रन बनाए थे कि बारिश आ गई। मैच जब दोबारा शुरू हुआ तो बांग्लादेश को डकवर्थ-लुईस नियम के तहत 16 ओवर में 151 रन का संशोधित लक्ष्य मिला। यहीं से रोहित की टीम ने खेल पलट दिया।

अब जानिए क्या है फेक फील्डिंग…?
जैसा की नाम से समझ आ रहा है फेक फील्डिंग। यदि कोई फील्डर अपने हाव भाव या कृत्य से बल्लेबाज को कन्फ्यूज करे। साथ ही दिखाए कि उसने बॉल पकड़ ली है, जबकि बॉल उसके पास गई ही न हो इसे फेक फील्डिंग कहते हैं।

क्या था मामला
7वें ओवर की पहली बॉल को लिटन दास ने डीप बैकवर्ड स्क्वैयर लेग की दिशा में खेला। जिसे अर्शदीप ने विकेट कीपर एंड पर थ्रो किया। बीच में कोहली बॉल पकड़कर नॉन स्ट्राइक की ओर फेकने का एक्ट करते नजर आए।

इस फोटो में विराट नॉन स्ट्राइकर की दिशा में फेंकने का एक्ट कर रहे हैं।

इस फोटो में विराट नॉन स्ट्राइकर की दिशा में फेंकने का एक्ट कर रहे हैं।

क्या कहता है फेक फील्डिंग पर ICC का नियम
ICC के अनुचित खेल से संबंधित कानून 41.5 के तहत बल्लेबाज का ध्यान जानबूझकर भटकाने, उसे धोखा देने या बाधा पहुंचाने पर उस गेंद को डेड बॉल करार दिया जा सकता है। साथ ही बल्लेबाजी टीम को 5 रन पेनल्टी के तौर पर मिलेंगे। यदि अंपायर भारत पर 5 रन की पेनाल्टी लगाते, तो टीम इंडिया हार जाती।

ट्विटर में ट्रोल हुए तो भारतीय फैंस सपोर्ट में आए
नूरुल के आरोप के बाद बांग्लादेशी फैंस कोहली को ट्रोल करने लग गए। ऐसे में भारतीय फैंस कोहली के बचाव में आ गए। भारतीय फैंस ने इसे बांग्लादेशी खिलाड़ियों की बहानेबाजी बताया।

जब डिकॉक ने फखर जमां को रन आउट किया था
4 अप्रैल 2021 को दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक फखर जमान को फेक फील्डिंग से आउट किया था। डिकॉक ने फील्‍डर की तरफ ऐसा इशारा किया कि गेंद नॉन स्‍ट्राइकर की तरफ थ्रो की जा रही है। यह देखकर फखर जमान रन लेने के दौरान धीमे हो गए। इसके बाद लॉन्ग ऑन से फील्‍डर ने सीधा थ्रो लगाया। जो सीधे स्‍टंप पर जाकर लगा। यह मुकाबला पाकिस्तान की टीम हार गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES
    सोनाक्षी सिन्हा से खास बातचीत:डबल XL एक्ट्रेस ने बताया फिल्म के लिए करना पड़ा वेट गेन, बढ़ाया 15 किलो वजन
    November 3, 2022
    रोहित चाहते थे फुललेंथ, हार्दिक ने शॉर्ट फेंकी:चौके के बाद रणनीति बदली…ताकत पर भरोसा किया
    November 3, 2022