मोरबी पुल को केवल चमकाया, मजबूती नहीं देखी:एल्युमिनियम का फ्लोर लगाया, वजन बढ़ा तो पुरानी केबलें टूटने से नदी में जा गिरे लोग
November 2, 2022
अक्षय कुमार ने शेयर किया वर्कआउट वीडियो:इंटेंस वर्कआउट करते दिखे एक्टर, फैंस बोले- आप सच में खिलाड़ी हो
November 2, 2022

हरियाणा पंचायत चुनाव मतदान में हिंसा:नूंह में 2 पक्षों में पथराव-फायरिंग, नारनौल की झड़प में 8 घायल; कैथल में चंडीगढ़-हिसार नेशनल हाइवे जाम

हरियाणा में पंचायत चुनाव के पहले चरण में आज 28,575 पंच-सरपंच चुनाव के लिए मतदान चल रहा है। दोपहर 1 बजे तक नौ जिलों में 44.0 फीसदी वोट डाले जा चुके हैं। पंचकूला जिला वोटिंग में पांच घंटे बाद पंचकूजा सबसे आगे हो गया है। यहां 50.5 फीसदी लोग वोट डाल चुके हैं।

वहीं, नूंह(मेवात) जिले चांदड़ाका गांव के बूथ नंबर 65 पर मतदान के दौरान जमकर पत्थर चले। इस दौरान फायरिंग भी हुई। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है। जिले के एसपी व डीसी सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गए हैं। कुछ देर के लिए मतदान रुका था लेकिन अब जिला प्रशासन की मौजूदगी में मतदान दोबारा से शुरू हो गया है।

नारनौल में चुनावी हिंसा, एक सीरियस
वहीं,नारनौल के गांव रोपड़ सराय में भी चुनावी हिंसा हो गई। यहां सरपंच पद के 2 गुट आपस में भिड़ गए। जिसके चलते दोनों में पत्थर चले। एक दूसरे को पत्थर मारने की वजह से दोनों पक्षों के 8 लोग घायल हुए हैं। इससे मतदान काफी देर तक रुका रहा। एक जख्मी की हालत गंभीर है। उसे इलाज के लिए जयुपर रेफर कर दिया गया है। SP विक्रांत भूषण भारी पुलिस फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे और हालात काबू में कर मतदान शुरू कराया गया।

नारनौल में जख्मी हुआ व्यक्ति।

नारनौल में जख्मी हुआ व्यक्ति।

कैथल में बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगा नेशनल हाइवे जाम
वहीं कैथल जिले के कलायत में मतदाताओं ने चंडीगढ़-हिसार नेशनल हाइवे जाम कर दिया है। उनका आरोप है कि खरक पांडवा गांव के पोलिंग बूथ को एक उम्मीदवार ने कैप्चर किया है। जिसके बाद सरपंच पद की उम्मीदवार सुमन देवी के समर्थकों और ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग पर डेरा डाल दिया।

इसका पता चलते ही वहां भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। भड़के ग्रामीण चुनाव रुकवाने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने इसकी शिकायत भी आयोग को भेज दी है। उनका कहना है कि दूसरे उम्मीदवार ने उनके पोलिंग एजेंट को बूथ से बाहर निकाल दिया।

जींद के 4 गांवों में मतदान का बहिष्कार
जींद जिले के 4 गांवों में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है। पहले चाबरी, भिड़ताना तथा गांव रोजखेडा के ग्रामीणों ने वोटिंग का बहिष्कार किया हुआ था। अब चौथे गांव फरैण खुर्द में भी लोग मतदान नहीं कर रहे।

गांव भिडताना तथा चाबरी के लोगों ने नेशनल हाइवे 352 ए पर रास्ते की मांग को लेकर पंचायती राज संस्था चुनाव का बहिष्कार जारी रखा। यहां पोलिंग पार्टियां तो पहुंची लेकिन ग्रामीणों ने मत नहीं डाले। उचाना खंड के गांव रोजखेडा को रिजर्व श्रेणी में रखे जाने के चलते ग्रामीणों ने पंच और सरपंच पद के लिए मतदान नहीं किया।

अभी तक की वोटिंग में झज्जर जिला सबसे पीछे चल रहा है। यहां 40.8 प्रतिशत लोगों ने अपने मत का प्रयोग किया है। सभी जिलों में कुल 49 लाख 2 हजार 755 मतदाता हैं। दोपहर 1 बजे तक इनमें से 21 लाख 48 हजार 442 लोग मतदान कर चुके हैं। मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा।

मतदान केंद्र के बाहर लगी मतदाताओं की कतार।

मतदान केंद्र के बाहर लगी मतदाताओं की कतार।

किस जिले में कितना मतदान हुआ-

जिलाकुल वोटवोट (%)कुल वोटर
भिवानी27525342.4659450
झज्जर23656240.8580596
जींद31661543.8723145
कैथल26793043.3618319
महेंद्रगढ़24756141.7593442
नूंह32848250.4651671
पंचकूला5947350.5126929
पानीपत19586042.8457387
यमुनानगर22070644.9492122

नारनौल में सरपंच प्रत्याशी समर्थक भिड़े, गाड़ियों में तोड़फोड़

वहीं रात को नारनौल में गांव टहला में मतदान से पूर्व की रात को सरपंच समर्पित दो गुटों में भिड़ंत हो गई। दोनों समर्थकों ने एक दूसरे की गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए। जिसके चलते गांव में भारी तनाव हो गया। वहां मौजूद पोलिंग पार्टियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद इलाके में पुलिस तैनात कर दी गई है 

नारनौल में मतदान केंद्र के बाहर लगी मतदाताओं की लाइन।

नारनौल में मतदान केंद्र के बाहर लगी मतदाताओं की लाइन।

सरपंच के 2607 पदों के लिए EVM और 25,968 पंचों के लिए बैलेट पेपर से मतदान हो रहा है। पहले चरण में भिवानी, झज्जर, जींद, कैथल, महेंद्रगढ़, नूंह, पंचकूला, पानीपत और यमुनानगर शामिल हैं।

नारनौल में मतदान केंद्र के बाहर लगी महिला मतदाताओं की लाइन।

नारनौल में मतदान केंद्र के बाहर लगी महिला मतदाताओं की लाइन।

3010 EVM की व्यवस्था
सरपंच के 2607 पदों पर EVM से मतदान होगा। इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से 3010 EVM की व्यवस्था की गई है। इससे पहले जिला परिषद और पंचायत समिति के मतदान में आयोग की ओर से 6020 EVM का प्रयोग किया गया था।

मतदान के बाद घोषित होंगे परिणाम
SEC धनपत सिंह ने कहा कि पंच और सरपंच पद के मतदान के नतीजे चुनाव के बाद ही परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। पहले चरण के पंचायत समिति सदस्यों व जिला परिषद समिति सदस्यों का मतदान 30 अक्तूबर को संपन्न हो चुका है। इन चुनाव नतीजे 22 जिलों में पंचायत समिति सदस्यों व जिला परिषद सदस्यों के चुनाव संपन्न होने के बाद 27 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।

पहले चरण में 30 अक्टूबर को जिला परिषद और पंचायत समिति मेंबर के चुनाव में जिलावाइज और कुल यह वोटिंग हुई थी।

E- डैशबोर्ड दिखेंगे परिणाम
धनपत सिंह ने कहा कि इस बार के पंचायत चुनाव की गतिविधियां म्हारी पंचायत पोर्टल पर देखी जा सकेंगी। प्रदेश में कहीं भी इंटरनेट के माध्यम से म्हारी पंचायत पोर्टल को खोलकर मतदान प्रतिशत को देखा जा सकेगा। मतगणना के दिन E-डैशबोर्ड पर नतीजों को देखा जा सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES