बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार 55 साल के उम्र मे भी अपनी फिटनेस को लेकर अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। अब हाल ही में अक्षय ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वर्कआउट वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में एक्टर इंटेंस वर्कआउट करते दिख रहे हैं। वीडियो में वह जंप करते हुए एक पोल से दूसरे पोल पर जाते हैं। वीडियो को ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा, ‘मेरी सबसे अच्छी सुबह वो हैं जो इस तरह शुरू होती हैं’। उनके इस वीडियो को देख फैंस उनकी फिटनेस की खूब तारीफ कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा, ‘सच में आप खिलाड़ी हैं, तो वहीं दूसरे ने लिखा, आप रियल हीरो हैं।