एक्ट्रेस रंभा का कनाडा में हुआ कार एक्सीडेंट:बेटी साशा हॉस्पिटल में एडमिट, एक्ट्रेस बोलीं- दुआ करें
November 1, 2022
ट्विटर ब्लू टिक के लिए देना होगा चार्ज:मस्क ने कहा- एडवर्टाइजर्स पर निर्भर नहीं रह सकते, 650 रुपए का चार्ज कैसा रहेगा?
November 1, 2022

इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड:6 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 40/2, विलियमसन और फिलिप्स क्रीज पर

इंग्लैंड ने टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 ग्रुप-1 मुकाबले में न्यूजीलैंड के सामने 180 रन का टारगेट रखा है। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही। 8 के स्कोर पर क्रिस वोक्स ने डेवॉन कॉन्वे को विकेट के पीछे जोस बटलर के हाथों कैच करा दिया। फिन एलन भी बड़ी बारी नहीं खेल सके और 11 गेंद पर 16 रन बनाकर सैम करन को विकेट दे बैठे।

6 ओवर के बाद कीवी टीम का स्कोर 1 विकेट पर 40 रन है। कप्तान केन विलियमसन और ग्लेन फिलिप्स क्रीज पर हैं।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अंग्रेजों ने कप्तान जोस बटलर (73 रन) और एलेक्स हेल्स (52 रन) की हाफ सेंचुरी के दम पर 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 179 रन बनाए। कीवी टीम की ओर से लॉकी फर्ग्युसन ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।

यह मुकाबला सेमीफाइनल की रेस के हिसाब से काफी अहम है। इसमें जीत हासिल करने वाली टीम की अंतिम चार में पहुंचने की संभावना काफी बढ़ जाएगी।

विलियमसन की स्पोर्ट्समैन स्पिरिट
पारवरप्ले का आखिरी ओवर मिचेल सेंटनर कर रहे थे। चौथी बॉल उन्होंने शॉर्ट ऑफ गुड लेंथ डाली। बटलर ने इसे बैकफुट पर 30-यार्ड सर्कल से ऊपर खेलने की कोशिश की। लेकिन, वे इसे मिसटाइम कर बैठे। कवर पर खड़े केन विलियमसन ने डाइविंग एफर्ट मारकर कैच पकड़ लिया।

बटलर पवेलियन जाने लगे थे। तभी विलियमसन ने ग्राउंड अंपायर से कैच को थर्ड अंपायर से चेक कराने के लिए कहा। रिप्ले में नजर आया कि डाइव मारने के दौरान बॉल विलियमसन के हाथों से नीचे गिर गई गई थी। इस कारण बटलर नॉट आउट रहे।

जोस बटलर इंग्लैंड के लिए 100वां टी-20 इंटरनेशनल खेल रहे हैं। दोनों ही टीमों ने प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है। न्यूजीलैंड की टीम इस वक्त जबरदस्त फॉर्म में है, जबकि इंग्लैंड टीम उलटफेर का शिकार हो चुकी है।

ऐसे गिरे इंग्लैंड के विकेट

  • 11वें ओवर की दूसरी बॉल पर मिचेल सेंटनर ने एलेक्स हेल्स को पवेलियन भेजा। सेंटनर की वाइड बॉल को हेल्स आगे बढ़कर खेलना चाह रहे थे। लेकिन वो गेंद को मिस कर गए और विकेटकीपर ने उन्हें स्टंप्स आउट कर दिया। उन्होंने 40 बॉल पर 52 रन बनाए।
  • 14वें ओवर की पहली बॉल ईश सोढी ने शॉर्ट पिच डाली। मोईन अली इसे लॉन्ग ऑन के ऊपर से मारने गए। लेकिन, गेंद बल्ले के ऊपरी हिस्से पर लगकर बाउंड्री पर खड़े फील्डर के हाथों में चली गई। अली ने 6 बॉल में 5 रन बनाए।
  • 18वें ओवर की चौथी गेंद पर फर्ग्युसन ने लियाम लिविंगस्टन को बोल्ड कर दिया। लिविंगस्टन ने 14 गेंद पर 20 रन बनाए।
  • 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर टिम साउदी ने हैरी ब्रुक को फैबिनय एलन के हाछों कैच करा दिया। ब्रुक ने 7 गेंद पर 8 रन बनाए।
  • 19वें ओवर की चौथी गेंद पर जोस बटलर रन आउट हो गए। बटलर ने 47 गेंदों पर 73 रन बनाए।
  • 20वें ओवर की पांचवीं गेंद पर फर्ग्युसन ने बेन स्टोक्स को LBW आउट कर दिया। स्टोकेस ने 7 गेंद पर 8 रन बनाए।

यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग-11…

इंग्लैंड : जोस बटलर, एलेक्स हेल्स, डेविड मलान, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक, मोईन अली, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन, क्रिस वोक्स, आदिल रशीद, मार्क वुड।

न्यूजीलैंड : फिन एलन, डेवोन कॉन्वे, केन विलियमसन, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिचेल, जिमी नीशम, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, लॉकी फर्ग्युसन, ट्रेंट बोल्ट।

ग्रुप-1 का टॉपर है न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड के अब तक इस टूर्नामेंट में कुल 3 मैच हुए। अफगानिस्तान के खिलाफ मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया को कीवी टीम ने शिकस्त दी। टीम 5 पॉइंट के साथ ग्रुप-1 में पहले स्थान पर है। दूसरी तरफ, इंग्लैंड का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबला बारिश के कारण नहीं हो पाया था। इसके बाद उसने अफगानिस्तान को हराया, जबकि आयरलैंड ने उसे शिकस्त दी थी। टीम 3 पॉइंट के साथ ग्रुप-1 में चौथे स्थान पर है।

हेड टु हेड में आगे रहा इंग्लैंड
दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 22 टी-20 खेले गए। इंग्लैंड ने 12 और न्यूजीलैंड ने 8 जीते, एक मैच टाई और एक बेनतीजा रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES