लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (LIC) के शेयरों में आज यानी सोमवार को 2.5% से ज्यादा कि तेजी है। इसका कारण है डिविडेंड या बोनस शेयर देने से जुड़ी न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट। रिपोर्ट के मुताबिक अपनी खुद की नेट वर्थ और निवेशकों के विश्वास दोनों को बढ़ाने के लिए LIC ऐसा कर रही है। NSE पर LIC का शेयर आज 606.90 रुपए पर खुला। शुक्रवार को यह 592.70 रुपए पर बंद हुआ था।
22 अरब डॉलर ट्रांसफर करने का प्लान
रिपोर्ट के मुताबिक डिविडेंड देने या बोनस शेयर जारी करने के लिए लिए LIC ने निर्धारित फंड में पॉलिसीधारकों के फंड से लगभग 22 अरब डॉलर ट्रांसफर करने का प्लान बनाया है। LIC को मई में स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट किया गया था, लेकिन तब से इसका स्टॉक 30% से ज्यादा गिर गया है। LIC का इश्यू प्राइस 949 रुपए था। रिटेल निवेशकों को 50 रुपए का डिस्काउंट मिला था। 17 मई को शेयर 949 रुपए के मुकाबले 872 रुपए पर लिस्ट हुआ था। तब से ये अपने इश्यू प्राइस तक भी नहीं पहुंच पाया है।
फंड ट्रांसफर से निवेशकों का बढ़ेगा विश्वास
रॉयटर्स ने अपनी रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा, पार्क किए गए प्रीमियम में से कुछ को शेयरधारकों के फंड में ट्रांसफर करना निवेशकों के विश्वास को बढ़ाने का एक तरीका है। यह भविष्य में हाई डिविडेंड पेमेंट का इंडिकेटर होगा। नॉन पार्टिसिपेटिंग फंड में सरप्लस शेयरधारकों के लिए निर्धारित किया गया है और LIC के बोर्ड से अप्रूवल के साथ शेयरधारकों के फंड में ट्रांसफर किया जा सकता है।