जब बॉलर खुद कन्फ्यूज हो जाए:अर्शदीप की नजर में रूसो LBW नहीं थे, रोहित ने DRS का फैसला किया और विकेट मिल गया
October 31, 2022
डिविडेंड या बोनस शेयर दे सकता है LIC:शेयरों में 2.5% से ज्यादा कि तेजी, लेकिन इश्यू प्राइस से अभी भी करीब 30% नीचे
October 31, 2022

ट्विटर पर बदलेगी वैरिफिकेशन प्रोसेस:मस्क ने कहा- पूरी प्रोसेस को नया रूप दिया जा रहा, अब 1600 रु. देने पड़ सकते हैं

ट्विटर अपने प्लेटफॉर्म पर पूरी वैरिफिकेशन प्रोसेस को नया रूप देने पर काम कर रहा है। एक ट्विटर यूजर के सवाल के जवाब में एलन मस्क ने वैरिफिकेशन प्रोसेस को नया रूप देने की जानकारी दी। हालांकि, मस्क ने यह नहीं बताया है कि वो किस तरह के बदलावों पर काम कर रहे हैं। कुछ रिपोर्टों में दावा किया गया है कि वह वैरिफिकेशन प्रोसेस के लिए फीस वसूल सकते हैं।

ब्लू सब्सक्रिप्शन चार्ज बढ़ सकते हैं
द वर्ज की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मस्क ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन चार्ज भी बढ़ाने का प्लान बना रहे हैं। इसे 19.99 डॉलर (लगभग 1,600 रुपए) किया जा सकता है। अभी इसका मंथली चार्ज 4.99 डॉलर (करीब 410 रुपए) है। रिपोर्ट यह भी बताती है कि मस्क ने इन बदलावों के लिए एम्प्लॉइज को 7 नवंबर की डेडलाइन दी है। अगर कर्मचारी इसका पालन नहीं करते हैं तो उन्हें ‘पैक अप एंड लीव’ करना होगा।

क्या 75% कर्मचारियों को निकालेंगे मस्क?
बीते दिनों कुछ मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया था कि मस्क कंपनी के 75% कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की योजना बना रहें हैं। मस्क ने ट्विटर की कमान संभालने ही पूर्व ट्विटर CEO पराग अग्रवाल को निकाल दिया। हालांकि, उन्होंने इस फैसले को सार्वजनिक नहीं किया है। कंपनी छोड़ने वाले अन्य लोगों में CFO नेड सेगल और विजया गड्डे है। हालांकि मस्क ने 75% कर्मचारियों को निकालने के दावे को खारिज किया है।

जून में लॉन्च हुई थी पहली सब्सक्रिप्शन सर्विस
ट्विटर ब्लू को पिछले साल जून में प्लेटफॉर्म की पहली सब्सक्रिप्शन सर्विस के रूप में लॉन्च किया गया था। सब्सक्रिप्शन सर्विस को यूएस, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में लॉन्च किया गया था। ऐसे में ये देखना होगा कि मस्क ग्लोबल लेवल पर इस सर्विस को कैसे शुरू करेंगे। इसमें मंथली सब्सक्रिप्शन के आधार पर प्रीमियम फीचर्स का एक्सक्लूसिव एक्सेस मिलता है।

इसमें ट्वीट एडिट करने की सुविधा भी शामिल है। ट्वीट्स को एडिट करने की सुविधा भी इस महीने की शुरुआत में दी गई है। बीते दिनों एलन मस्क ने एक पोल में यूजर्स से पूछा था कि क्या उन्हें एडिट बटन चाहिए। 70% से ज्यादा ने हां में जवा दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES