टीम इंडिया की हार से बदला सेमीफाइनल का समीकरण:बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबला करो या मरो का हो सकता है, 6 में से 5 टीमें होड़ में
October 31, 2022
ट्विटर पर बदलेगी वैरिफिकेशन प्रोसेस:मस्क ने कहा- पूरी प्रोसेस को नया रूप दिया जा रहा, अब 1600 रु. देने पड़ सकते हैं
October 31, 2022

जब बॉलर खुद कन्फ्यूज हो जाए:अर्शदीप की नजर में रूसो LBW नहीं थे, रोहित ने DRS का फैसला किया और विकेट मिल गया

टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 स्टेज में भारत-साउथ अफ्रीका मैच जारी है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 133 रन बनाए। 134 चेज करने उतरी साउथ अफ्रीका टीम को दूसरे ही ओवर में अर्शदीप सिंह ने 2 बड़े झटके दिए।

पहली बॉल पर क्विंटन डिकॉक का विकेट मिला। उन्हें सेकंड स्लिप में लोकेश राहुल ने कैच किया। इसी ओवर की तीसरी बॉल पर राइली रुसो के खिलाफ LBW की अपील हुई। अंपायर ने नॉट आउट करार दिया। अर्शदीप को भी लगा कि बॉल लेग स्टंप्स की लाइन से बाहर है। लेकिन, कप्तान रोहित शर्मा और विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने डिस्कशन के बाद के रिव्यू लेने का फैसला किया और यह भारत के फेवर में रहा।

क्विंटन डिकॉक का विकेट मिलने की खुशी मनाते अर्शदीप सिंह।

क्विंटन डिकॉक का विकेट मिलने की खुशी मनाते अर्शदीप सिंह।

जब बॉलर को ही भरोसा न हो तब…
इसे आप अनुभव का फायदा मिलना भी कह सकते हैं। इस वर्ल्ड कप में अब तक अर्शदीप टीम इंडिया को शुरुआती ओवरों में विकेट दिलाते रहे हैं। रविवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी वो यही करते नजर आए। पहले क्विंटन डिकॉक को शानदार आउट स्विंगर के जरिए चलता किया। फिर राइली रूसो को।

रूसो का विकेट क्रिकेटिंग सेंस और एक्सपीरिएंस की शानदार मिसाल है। अर्शदीप की यह गेंद फुलर लैंथ थी और ऑफ स्टंप की लाइन से अंदर आई। रूसो शफल करके मिडल स्टंप की तरफ झुके थे। गेंद सीधे उनके पैड्स पर लगी। अर्शदीप ने काफी देर तक अपील की, लेकिन अंपायर रिचर्ड केटलब्रो ने नॉटआउट करार दिया।

रोहित और कार्तिक ने अर्शदीप की तरफ देखा, लेकिन बॉलर के मुताबिक गेंद लेग स्टंप को मिस कर रही थी। यानी उन्हें DRS लेने में हिचकिचाहट थी। दूसरी तरफ, कार्तिक और रोहित को लग रहा था कि रूसो बिल्कुल स्टंप की लाइन में थे। बहरहाल, रोहित ने DRS लेने का फैसला किया। इसमें साफ नजर आया कि रूसो विकेट के सामने थे और गेंद भी रेड कॉरिडोर में थी। आउट का फैसला आते ही विराट बहुत जोश में दिखाई दिए।

DRS लेने पर डिस्कशन करते कप्तान रोहित शर्मा और विकेटकीपर दिनेश कार्तिक।

DRS लेने पर डिस्कशन करते कप्तान रोहित शर्मा और विकेटकीपर दिनेश कार्तिक।

कोहली का एनर्जेटिक सेलिब्रेशन
राइली रुसो के LBW डिसीजन को जैसे ही बिग स्क्रीन दिखाया गया टीम इंडिया सेलिब्रेट करने लगी। इस दौरान विराट कोहली का एनर्जेटिक सेलिब्रेशन भी देखने मिला। वह बाकी प्लेयर्स से अलग हो कर सेलिब्रेट कर रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES