सोमालिया की राजधानी मोगादिशू में शनिवार को एजुकेशन मिनिस्ट्री के बाहर हुए धमाके में 100 लोगों की मौत हो गई है। 300 से ज्यादा लोग घायल हैं। इस्लामी आतंकवादी समूह अल-शबाब ने हमले की जिम्मेदारी ली है। एक अधिकारी ने कहा- सोमालिया एजुकेशन मिनिस्ट्री से बाहर दो कारों में धमाका हुआ। हादसे में महिलाओं, बुजुर्ग लोगों समेत कुछ बच्चों की भी मौत हो गई।
आज की अन्य बड़ी खबरें…
PM मोदी ने जम्मू-कश्मीर रोजगार मेले को संबोधित किया, बोले- मैने यहां के लोगों का दर्द महसूस किया है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए जम्मू-कश्मीर रोजगार मेले को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आज जम्मू-कश्मीर के होनहार नौजवानों के लिए बहुत महत्वपूर्ण दिन है। जम्मू-कश्मीर में 20 अलग-अलग जगहों पर 3 हजार युवाओं को सरकार में काम करने के लिए नियुक्ति पत्र सौंपे जा रहे हैं। आज नियुक्ति पत्र पाने वाले सभी युवाओं को बहुत बधाई देता हूं।
पीएम ने कहा- आने वाले दिनों में दूसरे अन्य विभागों में भी 700 से ज्यादा नियुक्ति पत्र देने की तैयारी जोरों पर है। 21वीं सदी का यह दशक जम्मू-कश्मीर के इतिहास का सबसे अहम दशक है। उन्होंने आगे कहा – मैं पहले जब भी जम्मू-कश्मीर के लोगों से मिलता था, उनका एक दर्द हमेशा महसूस करता था। ये दर्द था सिस्टम में करप्शन का। जम्मू-कश्मीर के लोग करप्शन से नफरत करते हैं।
वडोदरा में बनेगा देश का पहला C-295 एयरक्राफ्ट; PM मोदी आज करेंगे ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट प्लांट का उद्घाटन
गुजरात के वडोदरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के पहले ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट प्लांट का उद्घाटन करेंगे। ये प्लांट स्पेन की एयरबस डिफेंस कंपनी और टाटा कॉन्सोर्टियम लगा रही है। सबसे पहले इस प्लांट में एयर फोर्स के लिए C-295 मीडियम-लिफ्ट मिलिट्री ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट्स का निर्माण होगा।
इसके लिए टाटा ने यूरोपियन कंपनी एयरबस के साथ मिलकर डील की है। खास बात है कि देश में अभी तक इस तरह के एयरक्राफ्ट नहीं बनाए जाते थे। इस प्रोजेक्ट की कुल लागत 21,935 करोड़ रुपए है।
इराक में फुटबॉल स्टेडियम के पास बम विस्फोट से 10 की मौत, 20 घायल
इराक के पूर्वी बगदाद में एक फुटबॉल स्टेडियम के पास विस्फोट होने से 10 लोगों की मौत हो गई है। हादसे में 20 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। विस्फोट होने का कारण अभी तक पता नहीं चल सका है।
मिजोरम के आइजोल में पेट्रोल टैंकर में आग लगी, 4 लोगों की मौत
मिजोरम के आइजोल जिले के तुईरिअल में शनिवार को एक पेट्रोल टैंकर में आग लगने से 4 लोगों की मौत हो गई। हादसे में 10 अन्य घायल हो गए। बताया जाता है कि एक टैक्सी और एक दो पहिया वाहन भी टैंकर की चपेट में आ गए थे।
गुजरात में सरकारी बस की चपेट में आया भेड़-बकरियों का झुंड, 135 की मौके पर ही मौत, 25 से ज्यादा घायल
गुजरात के कच्छ में शनिवार को सरकारी बस ने भेड़-बकरियों को कुचल दिया। इस हादसे में 135 भेड़-बकरियों की मौत हो गई।