इंटरनेशनल न्यूज ऑफ द वीक:ब्रिटेन के PM बने भारतवंशी ऋषि सुनक; US में हुए सड़क हादसे में गई 3 भारतीय स्टूडेंट्स की जान
October 30, 2022
कंगना सांसद बनना चाहती हैं:कहा- भाजपा चाहेगी तो चुनाव लड़ूंगी, हिमाचल की मंडी सीट पहली पसंद
October 30, 2022

हैलोवीन फेस्टिवल में भगदड़, 151 की मौत:चश्मदीद बोली- धक्का दो की आवाज आई, लोग एक-दूसरे पर गिरने लगे

साउथ कोरिया की राजधानी सियोल में शनिवार देर रात हैलोवीन फेस्टिवल के दौरान भगदड़ मच गई। इटावोन टाउन में हुए इस हादसे में 151 लोगों की मौत हो गई। 2 हजार से ज्यादा लोग लापता बताए जा रहे हैं। पुलिस ने बताया कि संकरी गली में लाखों लोगों के जमा होने के बाद भगदड़ मची।

एक चश्मदीद ने बताया, “भीड़ इतनी ज्यादा थी कि हम मुड़ भी नहीं पा रहे थे। अचानक कुछ लोगों ने चिल्लाना शुरू किया- धक्का मारो, धक्का मारो। फिर एक के ऊपर एक लोग गिरने लगे। मैं भी दब गई थी। सांस भी नहीं ले पा रही थी।”

सबसे पहले वो तस्वीर, जो बताती है हादसे की भयावहता…

संकरी गली में हजारों की भीड़ थी। भगदड़ मची तो पूरी गली लाशों से भर गई। मृतकों में ज्यादातर 20 साल के युवा थे।

संकरी गली में हजारों की भीड़ थी। भगदड़ मची तो पूरी गली लाशों से भर गई। मृतकों में ज्यादातर 20 साल के युवा थे।

हादसे से जुड़े 3 जरूरी पॉइंट्स…
1. 
साउथ कोरिया की राजधानी सियोल में हुए हादसे में 151 लोगों की मौत हो गई। 82 घायल हैं और 2 हजार लोग लापता हैं। मृतकों में ज्यादातर 18-20 साल के युवा हैं।
2. मृतकों में 19 विदेशी नागरिक हैं। ऐसे कई पर्यटक घायल भी हैं।
3. इटावोन इलाके को इसकी नाइट लाइफ के लिए जाना जाता है। यहीं हॉलोवीन के दौरान हादसा हुआ। कोरोना महामारी के बाद ये पहला नो मास्क हॉलोवीन था।

इस हादसे की तस्वीरें और इससे जुड़ी जानकारी जानने से पहले आप अपनी राय हमें जरूर दें…

17 साल की किम ने बताई हादसे की कहानी
हाई स्कूल में पढ़ने वाली 17 साल की किम सियो-जोंग अपनी दोस्त के साथ फेस्टिवल में शामिल होने के लिए घर से निकली थी। किम सियो-जोंग ने बताया, “हम हैलोवीन सेलिब्रेशन को लेकर बहुत एक्साइटेड थे। मैं अपनी दोस्त के साथ रात करीब 8 बजे इटावोन इलाके में पहुंची। वहां पैर रखने की जगह नहीं थी। हम आगे ही नहीं बढ़ पा रहे थे। हमने वापस घर जाने का सोचा लेकिन भीड़ होने के कारण हम कहीं नहीं जा पाए।

अचानक कुछ लोग चिल्लाने लगे धक्का दो। लोग एक-दूसरे को धक्का देने लगे। अचानक से मेरे सामने खड़ा एक शख्स गिर गया। धक्का लगने की वजह से मैं भी गिर गई। एक के बाद एक मेरे पीछे खड़े लोग भी गिरने लगे। कुछ लोग मेरे ऊपर भी गिरे। मैं सांस नहीं ले पा रही थी। लोग मदद के लिए चिल्ला रहे थे। कुछ लोगों ने हमारी मदद की। जैसे-तैसे मैं और मेरी दोस्त वहां से बाहर निकल पाए।”

हादसे की 10 तस्वीरें देखें…मौके पर पहुंची पुलिस और मेडिकल टीम ने शवों को संकरी गली से निकाल कर एक जगह रखा, ताकि मृतकों की पहचान की जा सके।

मेडिकल टीम ने स्ट्रेचर पर शवों को रखकर संकरी गली से बाहर निकाला। मेडिकल स्टाफ ने बताया कि कई लोगों को सांस लेने में परेशानी आ रही थी।

मेडिकल टीम ने घायल हुए लोगों का घटनास्थल पर ही प्राथमिक उपचार किया। जिन लोगों को सांस लेने में परेशानी आ रही थी उन्हें तुरंत इलाज मिल गया।

पुलिस ने बताया कि साउथ कोरिया में हो रहे हैलोवीन फेस्टिवल में ज्यादातर टीनेजर्स थे। 20 साल से ज्यादा की उम्र के भी सैकड़ों लोग यहां मौजूद थे।

पुलिस ने कहा कि मरने वालों की संख्या लगातार बड़ रही है। भगदड़ में मारे गए लोगों में 19 विदेशी नागरिक थे। इसमें से 3 चीन के नागरिक थे।

हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर मृतकों के परिजन जमा हो गए। दोबारा भीड़ इकट्ठा होने लगी, जिसे पुलिस ने काबू किया।

ये तस्वीर उसी संकरी गली की है, जहां भगदड़ मची। पुलिस ने फिलहाल इलाके को सील कर दिया है। मामले की जांच की जा रही है।

पुलिस ने बताया कि भगदड़ सियोल के इटावोन इलाके में हुई। सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंचीं। स्थिति संभालने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया।

भगदड़ के बाद कई लोग लापता हैं। सियोल कम्युनिटी सेंटर के मुताबिक, करीब 2 हजार से ज्यादा मिसिंग कंप्लेंट दर्ज कराई गई हैं।

मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते ये हैलोवीन फेस्टिवल 2 साल बाद सेलिब्रेट किया जा रहा था।

हादसे के बाद सड़क पर ही जान बचाने के लिए लोगों को सीपीआर दिया
इमरजेंसी डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने बताया कि कई लोगों को सांस लेने में दिक्कत आ रही थी। इस सभी लोगों को सीपीआर दिया गया। दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक येओल ने अधिकारियों से घायलों को बेहतर इलाज देने का निर्देश दिया है। साथ ही उत्सव स्थलों की सुरक्षा की समीक्षा करने को कहा है।

अब जानिए कि क्या है कार्डियक अरेस्ट
दिल के अंदर के हिस्सों में इंफॉर्मेशन फ्लो गड़बड़ा जाता है। इससे दिल की धड़कन अचानक बंद हो जाती है। वहीं, हार्ट अटैक में दिल के अलग-अलग हिस्सों में खून जम जाता है। ऐसे मामलों में तत्काल इलाज मिलने से मरीज की जान बच सकती है।

ज्यादा एक्साइटमेंट से हो सकता है कार्डियक अरेस्ट
डॉक्टर्स के मुताबिक, कार्डियक अरेस्ट किसी नॉर्मल इंसान को आ सकता है। कई बार ज्यादा एक्साइटमेंट होने के कारण ‘एड एनर्जी ड्राइव’ बढ़ जाती है। हार्ट कोलैप्स कर जाता है। हार्ट के मसल स्ट्रांग होने के कारण ‘एड एनर्जी ड्राइव’ के दौरान उनके मसल में सिकुड़न ज्यादा होने के केस भी सामने आए हैं। ऐसे समय में हार्ट का रिदम बिगड़ जाता है और कार्डियक अरेस्ट से अचानक मौत भी हो जाती है।

बुराई की झांकियां, लेकिन खुशहाली और सकारात्मकता बढ़ाने का त्योहार है हैलोवीन
हैलोवीन के दौरान बुराई की झांकियां पेश की जाती हैं। बड़े और बच्चे भूत, प्रेत, पिशाच की वेशभूषा में तैयार होते हैं। इसे त्योहार को मनाने वाले लोग मानते हैं इससे बुराई दूर होती है और सकारात्मकता बढ़ती है।

हैलोवीन में कद्दू को सुखाकर इसके ढांचे को भूत के सिर का आकार देकर सजाया जाता है। इसी तरह का एक कद्दू घटनास्थल पर दिखा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES