कस्टडी से भागे आरोपी ने भरा नामांकन:हरियाणा में थाने से फरार हुआ, बिहार पुलिस ने पकड़ा था; शराब तस्करी के केस
October 29, 2022
जींद में टायर फैक्ट्री में भयंकर आग:झांझकलां में स्टोर किए पुराने टायर जले; लाखों का नुकसान, काले धुएं से ढ़का आसमान
October 29, 2022

राम रहीम देने लगा बेटा होने का आशीर्वाद:सत्संग में पहुंची इंटरनेशनल हैंडबाल प्लेयर से बोला-

पैरोल पर बाहर आए डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम के सत्संग का नया वीडियो सामने आया है। ऑनलाइन सत्संग के दौरान राम रहीम बेटा पैदा होने का आशीर्वाद दे रहा है। यही नहीं, खुद के भीतर दैवीय शक्तियां होने से इनकार नहीं कर रहा बेटा पैदा होने का आशीर्वाद इंटरनेशनल खिलाड़ी गुरमेल कौर को दिया।

गुरमेल भारतीय हैंडबॉल महिला टीम की कैप्टन रह चुकी है। राम रहीम ने कहा कि डेरे की सच्ची शिक्षा पुस्तक में 12 नंबर पेज पर नाम सिमरन करने पर बेटा होने की मनोकामना पूरी होती है। राम रहीम ने कैथल, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश के नाम चर्चा घरों में ऑन लाइन सत्संग में प्रेमियों से जुड़ा।

राम रहीम से बेटा होने का आशीर्वाद लेने पहुंची खिलाड़ी गुरमेल कौर

राम रहीम से बेटा होने का आशीर्वाद लेने पहुंची खिलाड़ी गुरमेल कौर

ऐसे चली राम रहीम और पूर्व हैंडबॉल कैप्टन की बातचीत

प्रसाद देकर ठीक किया पोलियो : भारतीय हैंडबॉल महिला टीम की कैप्टन रह चुकी खिलाड़ी गुरमेल कौर भी राम रहीम के दर्शन करने पहुंची। उसने कहा कि वह जो कुछ भी है,आपकी ही बदौलत है। बचपन में पोलियो होने के बाद आप ने मुझे प्रसाद दिया और वह ठीक हो गई।

छठी क्लास में आपने वचन किए थे कि प्लेयर बनेगी और आठवीं क्लास में मेरी गेम एथलेटिक्स से बदलकर हैंडबॉल कर दी। कैप्टन ने कहा कि उसे हरियाणा का सर्वश्रेष्ठ भीम अवार्ड मिला। अब आपकी कृपा से मैने 18 गोल्ड, 7 सिल्वर, 7 ब्रांज, 11 इंटरनेशनल, चार- चार सरकारी नौकरियां भी दी।

सच्ची शिक्षा का 12 नंबर पेज पढ़ना, बेटा होगा : गुरमेल ने कहा कि आप सपने में आए थे, तब आपने कहा था कि 2 साल बाद आएंगे और आप ठीक 2 साल बाद आए। मैं कहना चाहती हूं कि अपने मालिक पर दृढ़ विश्वास रखो, चाहे बेशक मालिक सुनारिया में है या कहीं और।

राम रहीम ने कहा कि हम देख लिया करते थे कि कौन सा प्लेयर किस लायक है। कहां आपको पोलियो था और एक टांग काम नहीं करती थी।

इसके बाद गुरमेल ने कहा कि पिता जी एक पर्सनल बात है, ससुराल अच्छा मिला हुआ है। आपने सपने में आकर कहा था कि सच्ची शिक्षा पर 12 नंबर पेज पढ़ना, बेटा होगा। एक बेटी है, वह बहुत तंग करती है। पति पीछे ले गए और उसका नाम गुरवीन है।

मालिक से दुआ करेंगे तेरा 12 नंबर पूरा करें
राम रहीम ने कहा कि आपके पति ने नाम ले लिया। गुरमेल ने जवाब दिया कि पहले तो मानते नहीं थे और कहते थे कि जब बाहर आ जाएं, तब ले लूंगा। जब आप बाहर आए तो मैं भोपाल गई थी। भोपाल से जींद लेकर आई और नाम दिया। गुरमेल ने अनुरोध किया कि 12 नंबर पेज वाला आशीर्वाद भी दें।

तब राम रहीम ने कहा कि तू बेटी होकर इतनी तरक्की कर रही, बेटों से कम थोड़ा है। तब गुरमेल ने कहा कि पिता जी सास कहीं ओर लेकर चली जाएगी। इसके बाद राम रहीम ने कहा कि आशीर्वाद बेटा। मालिक से दुआ करेंगे कि तेरा 12 नंबर भी पूरा करें। बाकी मालिक की रजा। मालिक की रजा में रहना भी जरूरी है।

सत्संग के दौरान प्रेमियों ने कहा कि रूहानी दीदी हनीप्रीत भी हमें बहुत प्रेरित करती है, उनसे भी रुबरू करवाओ जी। तब राम रहीम के आदेश पर हनीप्रीत ने कैमरे पर आकर साध संगत को नमन किया।

दैवीय शक्तियों पर बोला- सब कह रहे तो कुछ तो होगा ही
कैथल में कार्यक्रम के दौरान एक डेरा प्रेमी ने राम रहीम से कहा कि समाज वाले कहते है कि थारा बाबा में दैवी शक्तियां काम करती हैं। झूठ सच तो आप ही बताओंगे। एक ही दिन में मकान बना देते हो, एक ही दिन में बांध। तब राम रहीम ने जवाब दिया कि जब सारे कह रहे हैं तो कुछ न कुछ होगा ही। राम जी कुछ न कुछ तो करते होंगे ही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES