मारुति सुजुकी Q2FY23 रिजल्ट:नेट प्रॉफिट 4 गुना बढ़कर 2,061 करोड़ रुपए रहा, रिजल्ट के बाद कंपनी का शेयर 5% चढ़ा
October 29, 2022
कहां हैं नैंसी पेलोसी, चिल्लाता हुआ घर में घुसा हमलावर:रात 2 बजे की घटना; पति ने रोका तो सिर पर हथौड़ा मारा, हालत गंभीर
October 29, 2022

ब्रिटिश क्वीन कैमिला के प्लेन से टकराया पक्षी:बेंगलुरु से लंदन जा रही थी, लैंडिंग के दौरान हुआ हादसा

ब्रिटिश एयरवेज की फ्लाइट से एक पक्षी टकरा गया। इस फ्लाइट में किंग चार्ल्स-III की पत्नी, यानी क्वीन कंसोर्ट कैमिला सवार थीं। हादसे में उनकी जान बाल-बाल बच गई।

ब्रिटिश एयरवेज बोइंग 777-200ER विमान (G-YMMJ) बेंगलुरु से लंदन जा रहा था। लैंडिंग के दौरान प्लेन से एक पक्षी टकरा गया। इस वजह से विमान का आगे वाला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। पायलट की सूझ-बूझ से बड़ी दुर्घटना होने से टल गई।

विमान की ये तस्वीर लैंडिंग के बाद की है। इसमें दिख रहा है कि विमान के अगले हिस्से को नुकसान पहुंचा है।

विमान की ये तस्वीर लैंडिंग के बाद की है। इसमें दिख रहा है कि विमान के अगले हिस्से को नुकसान पहुंचा है।

सभी यात्री भी सुरक्षित
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, बकिंघम पैलेस ने इस घटना पर कोई टिप्पणी नहीं की। एक अधिकारी ने कहा- पायलट ने सूझ-बूझ दिखाई और प्लेन को लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंड करवाया। कैमिला के साथ-साथ बाकी सभी यात्रियों को भी सुरक्षित बाहर निकाला गया।

पक्षी के टकराने के बाद फ्लाइट की नोज कोन में डेंट आ गया। इस जगह वेदर (मौसम) रडार लगा होता है।

पक्षी के टकराने के बाद फ्लाइट की नोज कोन में डेंट आ गया। इस जगह वेदर (मौसम) रडार लगा होता है।

12 साल में 7वीं बार बेंगलुरु पहुंची कैमिला
क्वीन कैमिला बेंगलुरु में SOUKYA होलिस्टिक हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का दौरा करने पहुंची थीं। यहां उन्होंने मेडिकल गार्डन का दौरा किया। इसके अलावा संगीत कार्यक्रम में शिरकत की और डॉक्टरों से बातचीत की। कैमिला अपने दोस्तों के साथ 10 दिवसीय दौरे पर बेंगलुरु आई थीं।

SOUKYA आईं कैमिला की कुछ तस्वीरें…

हेल्थ से जुड़ी थैरेपी लेने कैमिला 2010 से ही बेंगलुरु के SOUKYA होलेस्टिक हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर आ रही हैं।

हेल्थ से जुड़ी थैरेपी लेने कैमिला 2010 से ही बेंगलुरु के SOUKYA होलेस्टिक हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर आ रही हैं।

क्वीन कैमिला ने साल 2019 में पति किंग चार्ल्स III के साथ अपना जन्मदिन SOUKYA में मनाया था।

क्वीन कैमिला ने साल 2019 में पति किंग चार्ल्स III के साथ अपना जन्मदिन SOUKYA में मनाया था।

SOUKYA, 30 एकड़ में फैला हुआ एक ऑर्गैनिक फार्म है, जहां योग और आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक और न्यूरोपैथिक ट्रीटमेंट दिया जाता है।

SOUKYA, 30 एकड़ में फैला हुआ एक ऑर्गैनिक फार्म है, जहां योग और आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक और न्यूरोपैथिक ट्रीटमेंट दिया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES