आलिया भट्ट जल्द ही मां बनने वाली हैं। इस कारण लंबे समय से वो मैटरनिटी लीव पर हैं।आलिया ने अपनी डिलीवरी के लिए मुंबई के एच.एन रिलायंस हॉस्पिटल को पहले ही बुक कर लिया है। कपल के फैंस और करीबी उनके बच्चे के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच हाल ही में खबरें आ रही हैं कि आलिया के बच्चे के जन्म की तारीख उसकी मौसी शाहीन के बर्थडे के आसपास होने वाली है।
20 से 30 नवंबर के बीच हो सकती है डिलीवरी
ईटाइम्स की रिपोर्ट्स के अनुसार आलिया का बेबी 20 से 30 नवंबर के बीच पैदा हो सकता है। इतना ही नहीं बताया जा रहा है कि डिलीवरी की तारीख आलिया की बहन यानी होने वाले बच्चे की मौसी शाहीन भट्ट के बर्थडे के आसपास हो सकती है। शाहीन का बर्थडे 28 नवंबर को है, साथ ही नवंबर के आखिरी दिनों में ही आलिया की डिलीवरी होने के चांसेस हैं। ऐसे में अगर आलिया की डिलीवरी 28 को होती है, तो मौसी और बेटे का बर्थडे एक ही दिन होगा।
5 अक्टूबर को रखा गया बेबी शॉवर
5 अक्टूबर को आलिया भट्ट के बांद्रा वाले घर में उनकी बेबी शॉवर सेरेमनी रखी गई। इस सेरेमनी में बी-टाउन के कई सेलेब्स शामिल हुए। रस्म में भट्ट और कपूर खानदान कपल और उनके होने बच्चे को आशीर्वाद देने लिए पहुंचा। आलिया ने सोशल मीडिया पर अपनी गोद भराई की कई फोटोज शेयर की।
27 जून को कपल ने की थी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट
27 जून को आलिया ने प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी। आलिया ने हॉस्पिटल की फोटो शेयर कर लिखा, ‘हमारा बेबी..जल्द आ रहा है’। फोटो में वे अल्ट्रासाउंड करवा रही थी, जिसमें पति रणबीर भी उनके साथ नजर आ रहे थे। इस खबर के आते ही इंडस्ट्री के उनके दोस्तों से लेकर फैंस तक सब उन्हें बधाई दी।
14 अप्रैल को हुई थी रणबीर-आलिया की शादी
रणबीर और आलिया ने इसी साल 14 अप्रैल को परिवार और कुछ खास दोस्तों की मौजूदगी में शादी की थी। 2017 में फिल्म ब्रह्मास्त्र के सेट पर मुलाकात के बाद दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया। डेटिंग के 5 साल बाद उन्होंने शादी की।
04 नवंबर को ओटीटी पर रिलीज होगी ब्रह्मास्त्र
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर ब्रह्मास्त्र 4 नवंबर को OTT स्ट्रीम होने के लिए तैयार है। हाल ही आलिया ने सोशल मीडिया पर वीडियो के जरिए सभी को इस बात की जानकारी दी है। ऐसे में जो लोग सिनेमा हॉल में फिल्म नहीं देख पाए, वो लोग इस फिल्म को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं।