कहां हैं नैंसी पेलोसी, चिल्लाता हुआ घर में घुसा हमलावर:रात 2 बजे की घटना; पति ने रोका तो सिर पर हथौड़ा मारा, हालत गंभीर
October 29, 2022
राम रहीम देने लगा बेटा होने का आशीर्वाद:सत्संग में पहुंची इंटरनेशनल हैंडबाल प्लेयर से बोला-
October 29, 2022

कस्टडी से भागे आरोपी ने भरा नामांकन:हरियाणा में थाने से फरार हुआ, बिहार पुलिस ने पकड़ा था; शराब तस्करी के केस

हरियाणा के पंचायत चुनाव में कई रोचक घटनाक्रम देखने को मिल रहे है। रेवाड़ी जिले में फरार शराब तस्कर जिला परिषद मेंबर के चुनाव का नामांकन भर गया। वह रेवाड़ी जिले से 14 दिन पहले कोसली थाना में पुलिस को चकमा देकर कस्टडी से फरार हुआ था। वह बिहार पुलिस की कस्टडी से भागा था। जिसे बिहार पुलिस 2017 से ढूंढ रही थी।

हालांकि उसने नामांकन दाखिल करने के लिए अदालत में याचिका दायर की थी, जिस पर कोर्ट ने 29 अक्टूबर को पुलिस समक्ष सरेंडर करने की शर्त पर उसे नामांकन दाखिल करने की अनुमति दी थी।

रेवाड़ी में एडीसी के पास वार्ड नंबर-3 से जिला परिषद का नामांकन दाखिल करता जीवन हितैषी उर्फ लाला।

बिहार पुलिस ने पकड़ा, कोसली थाना से भागा
मिली जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी जिले के कस्बा कोसली का रहने वाले जीवन हितैषी उर्फ लाला पर 7 आपराधिक मामले दर्ज है। बिहार के जिला गोपालगंज के थाना कुचायकोट में 26 अगस्त 2017 को शराब तस्करी के आरोप में जीवन हितैषी उर्फ लाला पर मामला दर्ज हुआ था।

इसी महीने 15 अक्टूबर को बिहार पुलिस उसका गिरफ्तारी वारंट लेकर कोसली पहुंची थी। पुलिस ने लाला को गुडियानी रोड से दबोच लिया था और कोसली थाने में लेकर आई थी।

कोसली थाने से पुलिस को चकमा देकर लाला फरार हो गया था। कोसली थाना पुलिस ने बिहार पुलिस SI कृष्ण मुरारी की शिकायत पर अदालत के आदेशों की अवहेलना, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने व पुलिस कस्टडी से फरार होने का मामला दर्ज किया था। पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी।

जिला पार्षद का लड़ रहा चुनाव
जीवन हितैषी उर्फ लाला ने रेवाड़ी में जिला परिषद के वार्ड नंबर-3 से नामांकन भरने के लिए शुक्रवार को अदालत में याचिका दायर की। सेशन कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए उसे सशर्त नामांकन भरने की अनुमति दी। अदालत ने 29 सितंबर, शनिवार को पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण करने की शर्त पर जीवन हितैषी को नामांकन भरने की अनुमति दे दी।

इसके बाद लाला ने वार्ड नंबर-3 से नामांकन भरा और फिर वापस लौट आया। बकायदा उसके साथ लोगों की भीड़ भी रही। पुलिस को जीवन हितैषी की थाने से फरार होने व एक अन्य मामले में तलाश थी।

कई गांवों के दौरे किए, युवाओं के बीच रहा
जिला परिषद के वार्ड नंबर-3 में 18 गांव आते है। शुक्रवार को नामांकन की कोर्ट से इजाजत मिलते ही लाला सबसे पहले कोसली गांव में मठ पर पहुंचा, जहां उसके साथ करीब 150 लोग साथ रहे। इसके बाद वह पूरे दिन ज्यादा से ज्यादा गांव में खुद के प्रचार और वोट देने की अपील करने पहुंचा। उसे शनिवार को सरेंडर करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES