हरियाणा पंचायत चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए आज जिलों में फाइनल रिहर्सल की जाएगी। शाम तक सभी 9 जिलों से 30 नवंबर को होने वाली वोटिंग के लिए पोलिंग पार्टियों को रवाना होंगी। साथ ही चुनाव प्रचार पर भी शाम को रोक लगा दी जाएगी।
चुनाव प्रचार का शोर थमने के बाद यदि कोई उम्मीदवार चुनाव प्रचार करते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन की कार्रवाई की जाएगी।
पंच-सरपंच की वोटिंग की रिहर्सल 1 को
2 नवंबर को पंच सरपंच पदों के लिए होने वाली वोटिंग के लिए 1 नवंबर को फाइनल रिहर्सल आयोजित कर पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जाएगा। फाइनल रिहर्सल सभी संबंधित खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालयों में करवाई जाएगी।
सुबह 7 बजे से शुरू होगी वोटिंग
30 नवंबर को जिला परिषद, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए मतदान होगा। पंच व सरपंच पद के मतदान के लिए 2 नवंबर की डेट तय की गई है। वोटिंग का समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक निर्धारित किया गया है। सरपंच, पंचायत समिति सदस्यों व जिला परिषद सदस्यों का मतदान EVM से होगा। पंच पद का मतदान बैलट पेपर से होगा।
मास्टर ट्रेनरों ने दी ट्रेनिंग
30 अक्टूबर व 2 नवंबर को दो चरणों में आयोजित होने वाले पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों के लिए खंड स्तरीय ट्रेनिंग सेशन आयोजित किया गया। जिसमें मास्टर ट्रेनरों द्वारा सेक्टर सुपरवाइजरों, ड्यूटी मजिस्ट्रेटों व पोलिंग पार्टियों को चुनाव संबंधी प्रशिक्षण दिया जा चुका है।