नवंबर महीने में 10 दिन बंद रहेंगे बैंक:कार्तिका पूर्णिमा और गुरु नानक जयंती जैसे कई फेस्टिवल रहेंगे, यहां देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट
October 28, 2022
पुतिन बोले- मोदी सच्चे देशभक्त:रूसी राष्ट्रपति ने भारत के PM की तारीफ की, कहा- फ्यूचर भारत का है
October 28, 2022

आज खत्म हो रही SBI उत्सव FD स्कीम:इसमें 1000 दिनों के डिपॉजिट पर 6.10% का सालाना ब्याज, जानें स्कीम में निवेश करना

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की ‘उत्सव’ स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम 28 अक्टूबर यानी आज खत्म हो जाएगी। यह लिमिटेड-पीरियड टर्म डिपॉजिट ऑफर भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ 15 अगस्त को लॉन्च किया गया था। SBI की उत्सव स्कीम में मौजूदा जमा योजनाओं की तुलना में ज्यादा ब्याज मिलता था। हालांकि बीते दिनों SBI ने सामान्य स्कीम की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है।

बैंक उत्सव स्कीम में 1,000 दिनों के फिक्स्ड डिपॉजिट पर 6.10% प्रति वर्ष का ब्याज देता है। सीनियर सिटीजन को सामान्य जमाकर्ताओं से 0.50% ज्यादा ब्याज मिलता है। इसमें 2 करोड़ रुपए तक निवेश किया जा सकता है। हालांकि, SBI ने 22 अक्टूबर से ब्याज दरों में 0.80% तक की बढ़ोतरी की है। इसमें अब 3% से 6.25% तक का ब्याज प्रति वर्ष दिया जा रहा है। वहीं सीनियर सिटीजन के लिए ब्याज दर 3.50% से 6.90% है।

उत्सव स्कीम में निवेश करना चाहिए?
इस फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में 1000 दिनों के डिपॉजिट पर 6.10% की दर से ब्याज ऑफर किया गया है। हालांकि 22 अक्टूबर को SBI की ओर से बढ़ाई गई ब्याज दरों के बाद 2 साल और 3 साल से कम के टेन्योर पर 6.25% का ब्याज मिल रहा है। ऐसे में उत्सव स्कीम में पैसे निवेश करने का कोई फायदा नहीं दिखता। उससे बेहतर है कि आप सामान्य FD में ही पैसे लगाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES