पैरोल पर आए राम रहीम का ऑनलाइन सत्संग:राजस्थान के पूर्व मंत्री ने लगाई हाजिरी लेकिन नाम नहीं बताया
October 21, 2022
पलक झपकते ही बदला मलाइका का लुक:ब्लैक साड़ी में लगीं बेहद खूबसूरत, वीडियो शेयर कर लिखा- ओके लेट्स डू दिस
October 21, 2022

पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का नामांकन आज से:3 दिन छुट्टी, 28 अक्टूबर लास्ट डेट; रोहतक समेत 9 जिलों में चुनावी जंग

पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज से नामांकन शुरू हो गए हैं। 23, 24 और 25 अक्टूबर को दिवाली की छुट्टी के कारण नामांकन पत्र पर नहीं भरे जा सकेंगे। 28 अक्टूबर नामांकन की लास्ट डेट रखी गई है। पहले चरण के लिए चुनाव के लिए 30 हजार पदों के लिए कुल 57 हजार नामांकन पत्र दाखिल हुए हैं।

सुबह 10 बजे से शुरू होगा नामांकन
राज्‍य निर्वाचन कार्यालय द्वारा दूसरे चरण के पंचायत चुनाव में नौ जिले शामिल किए गए हैं। इनमें अंबाला, चरखी दादरी, गुरुग्राम, करनाल, कुरुक्षेत्र, रेवाड़ी, रोहतक, सिरसा और सोनीपत को शामिल किया गया है। इन जिलों में सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक उम्मीदवार नामांकन कर पाएंगे।

हरियाणा के मुख्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने कहा कि नामांकन के लिए संबंधित जिलों में पूरी तैयारियां की गई हैं।

हरियाणा के मुख्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने कहा कि नामांकन के लिए संबंधित जिलों में पूरी तैयारियां की गई हैं।

दूसरे चरण का चुनाव शेड्यूल
दूसरे चरण की 15 अक्टूबर को अधिसूचना जारी हो चुकी है। 21 से 28 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल किया जाएंगे। 29 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की छंटनी होगी। 31 अक्टूबर तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। 9 नवंबर को जिला परिषद सदस्यों के लिए मतदान होगा और 12 नवंबर को पंच-सरपंचों के लिए वोटिंग होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES