सोनाली मर्डर केस की जांच के लिए CBI ने अब गुरुग्राम में डेरा डाल लिया है। CBI ने गुरुग्राम पहुंचकर सोनाली के उस फ्लैट की तलाशी ली, जहां पर वह अंतिम बार सुधीर सांगवान के साथ ठहरी थी। सीबीआई ने ग्रींस सोसाइटी के टावर नंबर 4 के फ्लैट नंबर 901 में गए, इसे सुधीर सांगवान और सोनाली ने किराए पर लिया हुआ था।
इस फ्लैट में रहने के लिए सुधीर सांगवान ने किरायनामा में सोनाली को अपनी पत्नी बताया था। इस फ्लैट में ही सुधीर और सोनाली अंतिम बार रुककर यहीं से गोवा के लिए रवाना हुए थे। इस फ्लैट से गोवा पुलिस ने अपनी जांच में पासपोर्ट भी बरामद किए थे।
5 दिन हिसार में रुकी थी CBI
गुरुग्राम जाने से पहले सीबीआई करीब 5 दिन हिसार में ही रुकी रही। इस दौरान सीबीआई ने सोनाली के पूरे परिवार और बेटी यशोधरा को जांच में शामिल करके बयान दर्ज किए थे। टीम ने सोनाली के परिवार से गुमनाम चिटि्ठयां भी ली, जो कि उसके परिवार के पास पहुंची थी। सोनाली के ढंढूर फार्म हाउस पर 6 सदस्यीय टीम ने जानकारी जुटाई थी।
गोवा में किया गया था मर्डर
सोनाली फोगाट की 23 अगस्त को गोवा में मर्डर हो गया। उस समय गोवा में उसके साथ उसका पीए सुधीर और सुखविंदर था। सोनाली के परिवार का आरोप है कि सुधीर और सुखविंदर ने उसका मर्डर किया है। सुधीर सोनाली की प्रॉपर्टी हड़पना चाहता है। इसलिए उसने सोनाली को ड्रग्स देकर हत्या की है।
सोनाली की मोटिवेशनल मूवी अगले महीने रिलीज हो रही है। जिसमें उन्होंने स्वच्छता अभियान को लेकर संदेश दिया है।
सोनाली के भाई रिंकू ने गोवा पुलिस में शिकायत देकर सुधीर सांगवान और सुखविंदर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया। सोनाली की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसके शरीर पर चोट के निशान है। इसी रिपोर्ट के आधार पर गोवा पुलिस ने सोनाली के पीए सुधीर सांगवान और उसके साथी सुखविंदर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया। अब तक इस मामले में रिजोर्ट के मालिक और ड्रग सप्लायर सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।