बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन और चारु असोपा अपने रिश्ते की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक बार फिर उनकी शादी टूटने की कगार पर आ गई है। दोनों ने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है। इसके साथ ही राजीव ने अपने अकाउंट से चारू असोपा के साथ सभी फोटोज को डिलीट कर दिया है।
राजीव ने किया चारू को ब्लॉक
चारू ने राजीव को अनफॉलो करने की खबरों पर रिएक्ट करते हुए कहा, ‘मैंने उन्हें अनफॉलो नहीं किया, बल्कि उन्होंने मुझे ब्लॉक कर दिया है। वो दिल्ली गए हैं और वहां जाने के बाद उन्होंने मुझे ब्लॉक कर दिया। मुझे कोई अंदाजा नहीं है कि वो वहां क्या कर रहे हैं।’
हमने इस रिश्ते को एक मौका दिया
चारू ने आगे कहा, ‘हम वास्तव में इसे सुलझाने की कोशिश कर रहे थे। हमने इस रिश्ते को एक मौका भी दिया था। लेकिन मुझे नहीं लगता कि ये काम कर रहा है।’
दोनों के बीच मतभेद कभी न खत्म होने वाले हैं
चारू से जुड़े एक करीबी सूत्र ने बताया, ‘चारु आखिरकार अच्छे के लिए रिश्ते से बाहर निकलने पर विचार कर रही हैं। हालांकि, उन्होंने अपनी शादी को दूसरा मौका दिया, लेकिन दोनों के बीच मतभेद कभी न खत्म होने वाले लगते हैं। अब दोनों के बीच सुलह की कोई गुंजाइश ही नहीं दिख रही है।’
कपल लेने वाला था तलाक
चारू और राजीव के बीच काफी समय से अनबन चल रही है। इतना ही नहीं इसी बीच दोनों के तलाक की खबरें भी आती रही हैं। अपने यूट्यूब चैनल के जरिए चारू ने इस बात की पुष्टि की थी वो तलाक लेने रही हैं और उनका डायवोर्स प्रोसेस अभी भी चल रहा है।
शादी के बाद कई बार हुए टकराव
चारू और राजीव ने साल 2019 में शादी की थी। साल 2021 में कपल के घर एक बेटी ने जन्म लिया, जिसका नाम जियाना रखा गया। कुछ दिन बाद ही दोनों के बीच अनबन की खबरें सामने आने लगी। आखिरकार 2022 में चारू ने इस बात की पुष्टि की वो राजीव से तलाक लेने जा रही हैं, जिसके बाद एक्ट्रेस अलग घर में रहने लगीं। हालांकि, अब नई तस्वीरों को देखकर ऐसा लग रहा है कि दोनों साथ हैं।