महिला एशिया कप की सबसे सफल टीम भारत की नजर टूर्नामेंट में सातवां टाइटल जीतने पर होंगी। भारत और श्रीलंका के बीच शनिवार को खिताबी मुकाबला खेला जाएगा। बांग्लादेश के सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर फाइनल खेला जाएगा। दोनों टीमें पांचवीं बार फाइनल में आमने-सामने होंगी। हर बार भारत ने जीत हासिल की है। भारत टूर्नामेंट के फाइनल में सबसे ज्यादा 8 बार पहुंचने वाली एकमात्र टीम है। भारत ने सबसे ज्यादा छह बार जीत दर्ज की है, जबकि 2018 में टीम को मलेशिया की मेजबानी में बांग्लादेश से हार झेलनी पड़ी थी।
श्रीलंका 14 साल के बाद खिताबी मुकाबले में पहुंची है। इससे पहले 2008 में फाइनल में पहुंची थी। हालांकि, इसमें भारत से हार झेलनी पड़ी थी। भारतीय बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों लय में हैं। जेमिमा रोड्रिग्ज ने 137.82 की स्ट्राइक रेट से 215 रन बनाए हैं। वे टॉप स्कोरर हैं, जबकि दीप्ति शर्मा टॉप विकेट टेकर हैं। उन्होंने 3.57 की इकोनॉमी के साथ 13 विकेट झटके हैं।
टॉप स्कोरर-विकेट टेकर हमारी खिलाड़ी
वैसे तो हमारी टीम ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है। लेकिन फाइनल मुकाबले में हमें तीनों क्षेत्रों में प्रदर्शन करना होगा। पिछले प्रदर्शन पर नजर डाले तो टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की सूची में हमारी खिलाड़ी काबिज हैं।
लेकिन, केवल टॉप पोजिशन से काम नहीं चलेगा। फाइनल में जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना में से किसी एक का चलना जरूरी है। नहीं तो कप्तान को कमान संभालनी होगी। वहीं, बॉलिंग डिपोर्टमेंट में अब तक 13 विकेट ले चुकी दीप्ति शर्मा को जिम्मेदारी संभालनी होगी। युवा तेज गेंदबाज पूजा वस्त्राकर को भी विकेट निकालने होंगे।
अब देखिए दोनों पॉसिबल-XI
भारत : स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), रिचा घोष (विकेटकीपर), पूजा वस्त्रकार, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, राजेश्वरी गायकवाड़.
श्रीलंका : चमारी अटापट्टू (कप्तान), अनुष्का संजीवनी, हर्षिता समराविक्रमा, निल्क्षी डि सिल्वा, हसिनी परेरा, ओशदी रणसिंघे, कविशा दिल्हरी, मल्श शहनी, सुगंधिका कुमारी, इनोका रनवेरा, अचिनि कुलसुरैया।