महिला एशिया कप की सबसे सफल टीम भारत की नजर टूर्नामेंट में सातवां टाइटल जीतने पर होंगी।
October 15, 2022
अडाणी ग्रुप नहीं खरीदेगा जेपी सीमेंट्स:कंपनी ने कहा- वे इस तरह की किसी योजना पर काम नहीं कर रहे;
October 15, 2022

दिवाली से पहले ही बाजार में त्योहारी रंगत : सितंबर में प्री-कोविड से 21% बढ़ी रिटेल बिक्री, बीते साल से भी 17% ज्यादा सेल

दुनियाभर में महंगाई और मंदी की आशंका के बीच भारतीय उपभोक्ता त्योहारी खरीदारी के मूड में हैं। सितंबर में रिटेल बिक्री के आंकड़े इसके संकेत दे रहे हैं। बीते माह रिटेल बिक्री कोविड पूर्व यानी सितंबर 2019 की तुलना में 21% बढ़ी। रिटेलर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (RAI) की सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक बीते साल की तुलना में भी बिक्री 17% बढ़ी है।

शुक्रवार को जारी RAI के रिटेल बिजनेस सर्वे रिपोर्ट में कहा गया है कि सितंबर में दक्षिण भारत में रिटेल बिक्री कोविड पूर्व के मुकाबले 23% ज्यादा हुई। सालाना आधार पर भी इस मामले में 15% ग्रोथ देखी गई। पश्चिम भारत में कोविड पूर्व की तुलना में रिटेल बिक्री 17% और बीते साल के मुकाबले 19% बढ़ी। रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि इस महीने रिटेल बिक्री और तेज रहेगी।

फूड एंड ग्रॉसरी, क्विक सर्विस रेस्टोरेंट की बिक्री सबसे ज्यादा
बीते माह फूड एंड ग्रॉसरी और क्विक सर्विस रेस्टोरेंट सेक्टर में बिक्री में सबसे जोरदार बढ़ोतरी देखने को मिली। फूड एंड ग्रॉसरी सेक्टर की बिक्री 2019 की तुलना में 56% बढ़ गई। इस दौरान क्विक सर्विस रेस्टोरेंट की बिक्री में 48% और स्पोर्ट्स गुड्स की बिक्री में 36% इजाफा हुआ।

एपैरल और कपड़ों की बिक्री में 25% बढ़ी
एपैरल और कपड़ों की बिक्री में 25% की वृद्धि देखी गई। कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स और व्हाइट गुड्स के खुदरा विक्रेताओं ने इसी अवधि में बिक्री में 30% की बढ़ोतरी हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES