अडाणी एंटरप्राइजेज ने शुक्रवार को क्लीयर कर दिया कि वे कर्ज से लदी जयप्रकाश पावर वेंचर्स लिमिटेड की सीमेंट यूनिट नहीं खरीदेंगे। पिछले दिनों रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि अडाणी ग्रुप जयप्रकाश पावर वेंचर्स लिमिटेड से उसकी सीमेंट यूनिट को खरीदने के लिए बातचीत कर रहा है।
अडाणी ग्रुप द्वारा क्लीयर करने के बाद जेपी एसोसिएट के शेयर में 7.29% की गिरावट दर्ज की गई। BSE में JP के शेयर 10.56 रुपए पर बंद हुए। वहीं, अडाणी ग्रुप के शेयर भी 0.79% की गिरावट के साथ 3,208 रुपए पर बंद हुए।
अडाणी ग्रुप ने क्या कहा?
अडाणी ग्रुप ने कहा, ‘कंपनी अभी इस तरह के किसी भी प्रपोजल को इवेलुएट नहीं कर रही है। इसलिए हम सोर्सेज की रिपोर्ट्स पर कुछ नहीं कहना चाहेंगे। सेबी के नियमों के हिसाब से अगर हमें कुछ सामने रखना हुआ तो हम उसके बारे में जरूर बताएंगे।’
अंबुजा और ACC का किया था अधिग्रहण
अडाणी एंटरप्राइजेज ने कुछ दिनों पहले ही अंबुजा और ACC पर अधिग्रहण किया था। इसके बाद खबरें आ रही थीं कि अडाणी ग्रुप इंडिया सीमेंट, नुवोको विस्टास और जेपी पावर की सीमेंट यूनिट भी खरीदेगा। लेकिन, एंटरप्राइजेज ने अब साफ कर दिया है कि वे जेपी ग्रुप की सीमेंट यूनिट नहीं खरीदेंगे।