हरियाणा के रोहतक जिले में एक बैंक्वेट हॉल संचालक से 3 युवकों ने चाकू की नोक पर डेढ़ लाख रुपए लूट लिए। कार में आए युवकों ने पहले चाकू की नोक पर डराया-धमकाया और मारपीट की और पैसे छीनकर फरार हो गए। पुलिस ने शिकायत लेकर मामला दर्ज कर लिया है।
रोहतक की झंग कॉलोनी निवासी राज किशन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह शुक्रवार रात करीब 11 बजे वंदना बैंक्वेट हॉल में किसी परिचित के बेटे की रिंग सेरेमनी में शामिल होने गया था। वह वापस घर जाने लगा तो गेट पर स्विफ्ट कार सवार 3 युवक मिले, उनमें से एक के हाथ में चाकू था।
उक्त युवक ने सीधे चाकू राज किशन की कनपटी पर लगा लिया। दूसरे युवक ने मारपीट की और धमकाया। तीसरे आरोपी ने उसकी जेब से डेढ़ लाख रुपए निकाल लिए। जब शोर मचाया तो तीनों युवक पैसे लेकर फरार हो गए। राज किशन ने बताया कि वह गजानिया बैंक्वेट हॉल का पार्टनर है।
राज किशन ने बताया कि वह अपने पार्टनर से पेमेंट लेकर आया था, लेकिन युवक लूटकर ले गए। तीनों आरोपियों में से वह 2 को पहचानता है, जो कलानौर के रहने वाले हैं। बता दें कि पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।