प्रियंका चोपड़ा ने ईरानी महिलाओं की तारीफ की:पोस्ट शेयर कर कहा – आपकी सोच और जज्बे को सलाम
October 8, 2022
टीम इंडिया में शामिल मुकेश की कहानी:किस्मत बिहार से कोलकाता लाई, फिर…
October 8, 2022

जवान का चेन्नई शेड्युल पूरा:अब वाई में डंकी की शूटिंग पर जुटेंगे शाहरुख, एक्टर सतीश शाह संग लंबे समय बाद कर रहे हैं काम

सुपरस्टार शाहरुख खान इन दिनों एक साथ दो फिल्में पूरी करने में जुटे हुए हैं, उन फिल्मों में ‘जवान’ और ‘डंकी’ शामिल हैं। ‘जवान’ की शूटिंग चेन्नई के बाहरी इलाके में चल रही है। अब कहा जा रहा है कि वो ‘डंकी’ के बाकी के शेड्यूल कंप्लीट करने वाले हैं। फिल्म और उनसे जुड़े सूत्रों का कहना है कि एक्टर सतीश शाह भी इस फिल्म में नजर आएंगे।

9 अक्टूबर से पुणे में ‘डंकी’ की शूटिंग करेंगे शाहरुख

फिल्म और उनसे जुड़े सूत्रों का कहना है, ‘9 अक्टूबर से शाहरुख ‘डंकी’ के शूट में जुटेंगे। उसकी शूटिंग मुंबई से 250 किलोमीटर दूर वाई इलाके में की जाएगी। हालांकि वहां महज 3 दिनों की ही शूटिंग होगी। उसके बाद शाहरुख फिर से ‘जवान’ की शूटिंग के लिए पुणे वापसी कर सकते हैं। पुणे में शाहरुख के दोनों रोल यानी बाप बेटे के आपस में टकराव के सीक्वेंस शूट हो सकते हैं।’

विक्की कौशल नहीं होंगे शूटिंग में शामिल

सूत्रों ने आगे कहा, ‘वाई में शूटिंग का भले ही तीन दिन का शेड्युल है, मगर फिल्म के सारे मुख्य कलाकार यानी शाहरुख खान, तापसी पन्नू मौजूद वहां होंगे। विक्की कौशल के वहां पहुंचने की संभावनाएं ठोड़ी कम हैं, क्योंकि वो ‘सैम बहादुर’ की शूटिंग में बिजी हैं। वहीं तापसी भी जल्द ‘हसीना दिलरूबा 2’ की शूट पर जुटने वाली हैं। हालांकि वो ‘डंकी’ के इस हिस्से की शूटिंग में मौजूद रहेंगी। वाई में दरअसल पंजाब से दिल्ली के रेलवे स्टेशन आने के सीक्वेंस फिल्माए जाएंगे। वहां से वो कैसे गैर कानूनी तरीके से यूरोप जाता है, वो सब सीन फिल्माए जाने बाकी रहेंगे।’

पंजाब के सीन्स को भी मुंबई में किया जाएगा शूट

सूत्र आगे बताते हैं, ‘यूरोप जाने के लिए जिन देशों के लोग फिल्म के किरदार में सफर करेंगे, वो सीक्वेंस सऊदी अरब और दुबई में फिल्माए जाएंगे। हालांकि वहां टीम कब जाएगी, इसका वक्त अभी तय नहीं है। वो इसलिए क्योंकि अभी भी ‘जवान’ का काफी शूट होना बाकी है। ‘डंकी’ के साथ ऐसा नहीं है। अब तक वो 45 दिन शूट हो चुकी है। आगे उसकी महज 20 से 25 दिनों की शूटिंग होनी बाकी है। वाई में ही दिल्ली पंजाब वाले रेलवे स्टेशनों का लुक तैयार किया जा रहा है, क्योंकि पंजाब जाकर शूटिंग के इंतजाम और सेलेब्स की तारीखों के मसले हैं, क्योंकि सब के पास बाकी प्रोजेक्ट्स को पूरा करने की भी जिम्मेदारी है। ऐसे में लोकेश्न्स को कम से कम रखा जा रहा है। यहां तक कि पंजाब के जिस गांव से शाहरुख के किरदार का ताल्लुक है, वो भी मुंबई की फिल्मसिटी में ही तैयार किया गया है।’

‘डंकी’ में बोमन ईरानी आएंगे नजर

फिल्म के लेटेस्ट डेवलपमेंट के बारे में बात करते हुए सूत्र आगे कहते हैं, ‘इस फिल्म पर पहले सिनेमैटोग्राफर अमित रॉय थे, जो शादी डॉट कॉम के डायरेक्टर रह चुके हैं। क्रिएटिव डिफरेंसेज के चलते वो फिल्म से अलग हो गए थे। उन्हें ‘पृथ्वीराज’ के सिनेमैटोग्राफर रहे मानुष नंदन ने रिप्लेस किया है। फिल्म का एक्शन शाम कौशल कर रहे हैं। मजे की बात ये है कि इसमें उनके बेटे एक्ट कर रहे हैं। फिल्म में सतीश शाह भी हैं। वो इसमें लंदन के एक लॉयर के रोल में हैं, जो गैरकानूनी यूरोप आने वाले एशियाई लोगों का केस लड़ते हैं। वहीं बोमन ईरानी भी एक बार फिर हिरानी की फिल्म का हिस्सा हैं। इसमें वो शाहरुख के किरदार के साथ-साथ पंजाब के बाकी लोगों को इंग्लिश सिखाने वाले टीचर की भूमिका निभाते दिखाई देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES