पानीपत में TTE का मर्डर:हनुमान स्वरूप में शामिल हुड़दंगियों ने चाकू मारे; पंजाबी गाने ‘मित्रां नूं शौक हथियारां दा’ पर जश्न मनाया
October 6, 2022
हरियाणा पंचायत चुनाव के 2 फेज की INSIDE STORY:8 साल की एंटी इनकंबेसी की टेस्टिंग; किसान आंदोलन का करंट देखना चाहती है
October 8, 2022

FIFA 2022:वर्ल्ड कप में परफॉर्म करेंगी नोरा फतेही, इससे पहले जेनिफर लोपेज और शकीरा भी कर चुकी हैं डांस

नोरा फ़तेही एक ग्लोबल आइकन है। देश और दुनिया में नोरा को उनके स्टनिंग डांस मूव्स के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में एक बार फिर से नोरा ने वैश्विक नक़्शे पर भारत का नाम दर्ज करवाया है। जेनिफर लोपेज, शकीरा के बाद अब ग्लोबल आइकॉन नोरा फ़तेही फिफा विश्वकप में परफॉर्म करने वाली हैं। वो दिसंबर में फीफा वर्ल्ड कप में परफॉर्म करेंगी। इसी के साथ वो विश्व मंच पर भारत और खासकर दक्षिण पूर्व एशिया का प्रतिनिधित्व करने वाली एकमात्र अभिनेत्री बन गईं हैं।

शकीरा और जेनिफर भी कर चुकी हैं परफॉर्म
इससे पहले FIFA वर्ल्डकप में शकीरा और जेनिफर लोपेज भी परफॉर्म कर चुकी हैं। नोरा फतेही फीफा के संगीत वीडियो में शामिल होने वाली अगली कलाकार हैं, जो इस साल फीफा में डांस परफॉर्मेंस करते हुए नज़र आएँगी। नोरा जिस गाने पर परफॉर्म करेंगी उसे फेमस म्यूजिक निर्माता रेडऑन ने तैयार किया है, जो दुनिया के फेमस रिकॉर्ड निर्माताओं में से एक है। इससे पहले भी रेडऑन ने पहले भी फीफा के गानों पर भी काम किया है जैसे शकीरा के वाका वाका और ला ला ला।

क्लोजिंग और ओपनिंग सेरेमनी होगा नोरा का परफॉर्मेंस
बता दें कि नोरा FIFA के ओपनिंग और क्लोजिंग दोनों सेरेमनी में परफॉर्म करेंगी। उन्होंने इसके लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन करवाया गया है, जो किसी भी कलाकार के लिए रेयर है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नोरा क्लोजिंग सेरेमनी में लोकप्रिय हिंदी गाने पर डांस करती नजर आएंगी।

झलक दिखला जा शो जज रही हैं नोरा
वर्कफ्रंट की बात करें तो नोरा इस वक्त टीवी शो झलक दिखला जा को जज कर रही हैं। इसके अलावा नोरा ने सिद्धार्थ और अजय देवगन की फिल्म थैंकगॉड में भी डांस परफॉर्म किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES