टीम इंडिया ने अपने घर में साउथ अफ्रीका से पहली टी-20 सीरीज जीत ली है। उसने तीन मुकाबलों की सीरीज पर 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 16 रनों से हराया।
यहां विराट कोहली ने टी-20 इंटरनेशनल में 11 हजार रन पूरे कर लिए हैं। 19वां रन बनाते ही कोहली के 11 हजार रन पूरे हो गए। उनसे पहले क्रिस गेल, कीरोन पोलार्ड और शोएब मलिक ऐसा कर चुके हैं। कोहली ने 49 रनों की पारी खेली। उनके 354 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 11030 रन हो गए हैं। इसके अलावा इस मुकाबले कई रिकॉर्ड बनें।