आमिर खान और रीमा दत्ता की बेटी आयरा खान अपनी इंगेजमेंट के बाद से ही सुर्खियों में हैं। आयरा ने पिछले साल फिटनेस ट्रेनर नुपुर शिखरे के साथ अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल किया था। अब हाल ही में नूपुर ने एक वीडियो शेयर की है, जिसमें आयरा अपनी इंगेजमेंट रिंग फ्लॉन्ट करती हुई नजर आ रही हैं। वीडियो में प्रपोजल से लेकर कपल की लाइफ के कुछ खूबसूरत पलों की झलक दिखाई दे रही है। बता दें, कुछ दिन पहले ही नूपुर ने आयरा को प्रपोज कर उन्हें इंगेजमेंट रिंग पहनाई थी। नूपुर ने आयरा को फेमस ‘आयरन मैन इटली शो’ के दौरान प्रपोज किया है।