जींद में महिला की संदिग्ध हालात में मौत:इलाज के दौरान तोड़ा दम, मायका पक्ष बोला- दहेज के लिए ससुराल वालों ने की मारपीट
September 28, 2022
अपराधी को सुधारने के लिए मांगे गए सुझाव:लोगों के दिलचस्प जवाब- राम रहीम के पास जेल में छोड़ दो; CM का PA बना दो
September 29, 2022

10 अक्टूबर को हरियाणा पंचायत चुनाव ऐलान संभव:BJP ने कल बुलाई अहम बैठक; CM-धनखड़ होंगे शामिल; 9 मेंबरी कमेटी गठित

हरियाणा में पंचायत चुनाव को लेकर सियासी माहौल गरमाने लगा है। संभावना जताई जा रही है कि 10 अक्टूबर के आसपास पंचायत चुनाव की घोषणा की जा सकती है। चुनाव की नजदीकियों को देखते हुए BJP ने 30 सितंबर को एक अहम बैठक बुलाई है। इसमें CM मनोहर लाल और प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ शामिल होंगे।

9 मेंबरी कमेटी का किया गठन

चुनाव को लेकर BJP हरियाणा ने 9 मेंबरी कमेटी का गठन किया है। कमेटी का चेयरमैन शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर को बनाया गया है। कमेटी चुनाव को लेकर की जाने वाली तैयारियों पर मंथन करेगी। साथ ही जिलेवार पदाधिकारियों की जिम्मेदारी तय करेगी।

4 चरणों में होंगे चुनाव

हरियाणा में होने वाले पंचायत चुनाव 4 चरणों में आयोजित किए जाएंगे। चुनाव को लेकर प्रशासनिक स्तर पर भी तैयारियां शुरू हो गई हैं। पंचायत समितियों के सदस्यों तथा जिला परिषदों के सदस्यों के चुनाव प्रथम एवं दूसरे चरण में होंगे। ग्राम पंचायतों के सरपंचों एवं पंचों के चुनाव तीसरे एवं चौथे चरण में होंगे।

मतदान पार्टी में होंगे 4 अधिकारी

राज्य निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार, मतदान पार्टी में 4 अधिकारी शामिल होंगे, जिनमें एक पीठासीन अधिकारी तथा 3 मतदान अधिकारी होंगे, ताकि शांतिपूर्वक ढंग से चुनाव करवाएं जा सकें। इसके लिए संबंधित अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी, जिन्हें निष्पक्षता से मतदान करवाना होगा।

मतदान प्रक्रिया की होगी वीडियोग्राफी

पंचायत चुनाव के दौरान अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर वीडियोग्राफी कराने के आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं। संवेदनशील व अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों की पहचान करके उनकी सुरक्षा के लिए व्यवस्था की जा रही है, ताकि मतदान केंद्रों पर हिंसा, लूट व बूथ कैपचरिंग आदि की घटनाएं न हों।

मतदान केंद्रों की स्थापना से पूर्व होगी पहचान

मतदान केंद्रों की स्थापना करने से पहले उनकी पहचान भी की जाएगी, ताकि यह निर्धारित किया जा सके कि वे मतदान केंद्र मतगणना के लिए उचित हैं या नहीं। मतगणना के लिए समुचित व्यवस्था की जाएगी, जहां जरूरी होगा उन मतदान केंद्रों में बैरिकेड भी लगाएं जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES