10 अक्टूबर को हरियाणा पंचायत चुनाव ऐलान संभव:BJP ने कल बुलाई अहम बैठक; CM-धनखड़ होंगे शामिल; 9 मेंबरी कमेटी गठित
September 29, 2022
KRK ने फिल्म रिव्यू न करने का किया ऐलान:कहा- अभी भी धमकियां मिल रही हैं कि कई और फेक केस मढ़ दिए जाएंगे,
September 29, 2022

अपराधी को सुधारने के लिए मांगे गए सुझाव:लोगों के दिलचस्प जवाब- राम रहीम के पास जेल में छोड़ दो; CM का PA बना दो

हरियाणा स्टेट क्राइम ब्रांच जींद ने हिसार के पेटवाड गांव के मोनू को ATM फ्रॉड मामले में पकड़ा। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी की फोटो सोशल मीडिया पर डालकर लोगों से सुझाव मांगे कि इसे सही रास्ते पर लाने के लिए पुलिस को क्या करना चाहिए? सोशल मीडिया पर एक्टिव लोगों ने पुलिस को जो सुझाव दिए, वे बहुत दिलचस्प और अजीबो- गरीब हैं।

पुलिस को सुझाव देते हुए एक यूजर ने कमेंट किया कि सुनारिया जेल में राम रहीम के साथ कमरे में बंद कर दो। साहिल मित्तल ने सुझाव दिया कि तेजाब से नहला देना चाहिए। आरके नगीना ने कहा कि आपसी मुठभेड़ दिखाकर एनकाउंटर कर दो। नवीन ने जवाब दिया कि इससे सड़क के गड्‌ढे भरवाने में लगा दो और साफ सफाई करवाओ, फिर गौ सेवा में लगा दो।

अमन धायल ने कहा कि इसे खट्‌टर साहिब का PA बनाना चाहिए, जब मोदी जी की देश बेचने की स्कीम हरियाणा पहुंचेगी तो यह बहुत काम आएगा। यूजर अशोक छाबड़ा ने स्टेट क्राइम ब्रांच की टीम को जवाब दिया कि इसको सतलुज यमुना संपर्क नहर बनाने के काम पर लगाए।

8 अप्रैल को ATM से निकाले थे 50 हजार

जींद के कैथल रोड पर डेबिट कार्ड बदलकर खाते से 50 हजार रुपए निकालने के मामले में पुलिस ने हिसार जिले के गांव राजथल निवासी राकेश उर्फ चीना व गांव पेटवाड़ निवासी मोनू को गिरफ्तार किया था। गांव अमरहेड़ी निवासी नसीम ने शहर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह कैथल रोड पर ATM से रुपए निकालने के लिए गया था।

जब उसने रुपए निकालने चाहे तो तकनीकी कमी के चलते पैसे नहीं निकले। इसी दौरान वहां पर तीन-चार युवक खड़े थे और सहायता के नाम पर कार्ड लेकर उसे बदल लिया। घर जाने के थोड़ी ही देर के बाद उसके खाते से 50 हजार रुपए निकलने का मैसेज आया। जब उसने कार्ड को संभाला तो वह बदला हुआ मिला। पुलिस ने जांच करते हुए आरोपियों को पकड़ा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES