एक MLA वाले चौटाला को तीसरे मोर्चे का जिम्मा:6 राज्यों से 7 दलों के नेता रैली में पहुंचे; इन स्टेट में 133 लोकसभा सीटों में से 54 BJP
September 26, 2022
तुषार कालिया बने खतरों के खिलाड़ी 12 के विनर:ग्रैंड फिनाले में जीते 20 लाख रुपए के साथ एक ब्रांड न्यू कार
September 26, 2022

HTET में रजिस्ट्रेशन का आज आखिरी दिन:12-13 नवम्बर को लेवल-1, 2, 3 का एग्जाम; तीनों पेपरों के लिए देने होंगे 2400 रुपए

हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (HTET) लेवल-1, 2 व 3 का पेपर 12-13 नवम्बर को होगा। एग्जाम के लिए अभ्यर्थी सिर्फ आज 27 सितंबर तक विभाग की वेबसाइट www.bseh.org.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एक लेवल के लिए आवेदन करना है तो 1000 रुपए, दो लेवल के लिए 1800 रुपए तथा तीनों लेवलों के लिए 2400 रुपए आवेदन फीस देनी होगी।

SC अभ्यर्थियों को फीस में रियायत

हरियाणा के अनुसूचित जाति व विकलांग अभ्यर्थी यदि एक लेवल के लिए आवेदन करते हैं तो उसे 500 रुपय, 2 लेवल के लिए 900 रुपए तथा तीनों लेवल के लिए 1200 रुपए आवेदन शुल्क भरेंगे।

करेक्शन के लिए मिलेंगे 2 दिन

अभ्यर्थियों को आवेदन में करेक्शन के लिए 2 दिन मिलेंगे। वह अपने नाम, पिता का नाम, माता का नाम, डेट ऑफ बर्थ, फोटो पहचान-प्रमाण पत्र, आधार नम्बर और विषय के चयन (लेवल 2 व 3) में करेक्शन 28 से 30 सितम्बर तक ऑनलाइन कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES