लॉर्ड्स में भारतीय महिला टीम का डंका:इंग्लैंड की सरजमीं पर पहली बार क्लीप स्वीप किया, फेयरवेल मैच में झूलन ने 2 विकेट लिए
September 25, 2022
1 अक्टूबर से होंगे 6 बड़े बदलाव:इनकम टैक्स देने वाले नहीं ले सकेंगे अटल पेंशन योजना का लाभ, कार्ड पेमेंट के लिए टोकनाइजेशन सिस्टम
September 25, 2022

9 साल बाद ऑस्ट्रेलिया को हराने का मौका:भारत की सरजमीं पर आखिरी बार 2013 में टी-20 सीरीज जीती थी इंडिया,

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला आज हैदराबाद में खेला जाएगा। फिलहाल दोनों टीमें सीरीज में 1-1 की बराबरी पर है। वैसे तो टीम इंडिया को भारतीय सरजमीं पर हराना बहुत मुश्किल है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया भारत को हर सीरीज में कड़ी टक्कर देता है।

टीम इंडिया 2013 के बाद अपनी धरती पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोई भी टी-20 सीरीज नहीं जीत पाई है। आखिरी बार 9 साल पहले 2013 में 1-0 से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया था। उसके बाद 2017 में हुई टी-20 सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही। वहीं, 2019 में आखिरी टी-20 सीरीज खेली गई थी, जिसे ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 2-0 से जीता था।

इस सीरीज की बात करें तो मोहाली में खेला गया पहला टी-20 ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किया था। जबकि नागपुर टी-20 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर सीरीज में दमदार वापसी की। आइए आपको तीसरे मैच की पिच, पॉसिबल प्लेइंग इलेवन और हेड टु हेड बताते हैं…

कैसी होगी पिच?
हैदराबाद की पिच मैच के आगे बढ़ने के साथ ही धीमी होने लगती है। यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला गलत साबित हो सकता है। इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर करीब 150 से 170 रन के बीच होता है। IPL में कई बार इससे भी कम स्कोर बना है, जिसे बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम चेज नहीं कर पाई है।

कहां देख सकते हैं मुकाबला?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की सीरीज के तीसरे टी-20 मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर देख सकते हैं। लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+ हॉटस्टार पर देख सकते हैं। वहीं, मैच के बारे में पल-पल की जानकारी आपको भास्कर एप पर मिलेगी।

हैदराबाद के स्टेडियम पर कैसा रहा है भारत का प्रदर्शन?
हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम पर दो टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए। जिसमें से टीम इंडिया ने एक मैच जीता है। वहीं, एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। ऑस्ट्रेलिया एक बार यहां टी-20 मुकाबला खेलने 2017 में खेलने उतरी थी, लेकिन वह मैच एक भी गेंद फेंके बिना रद्द हो गया था।

दूसरे टी-20 मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने 20 गेंद में 46 रन बनाए थे। उनके बल्ले से 4 चौके और 4 छक्के निकले थे।
दूसरे टी-20 मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने 20 गेंद में 46 रन बनाए थे। उनके बल्ले से 4 चौके और 4 छक्के निकले थे।
भारत के प्लेइंग इलेवन में बदलाव तय
हैदराबाद टी-20 में भारतीय टीम अपनी गेंदबाजी को मजबूत कर सकती है। ऐसे में ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है। उनके स्थान पर भुवनेश्वर कुमार की टीम में वापसी हो सकती है। भुवनेश्वर दूसरा टी-20 नहीं खेले थे।

जसप्रीत बुमराह की टीम में वापसी से डेथ ओवर में गेंदबाजी की समस्या खत्म हो गई है। ऐसे में शुरुआती ओवर भुवनेश्वर कुमार कर सकते हैं। वहीं, बुमराह के पास डेथ ओवर की जिम्मेदारी होगी।

अक्षर पटेल ने दूसरे मैच में 2 ओवर में 12 रन देकर 2 विकेट झटके थे। तीसरे मैच में भी इस खिलाड़ी से ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।
अक्षर पटेल ने दूसरे मैच में 2 ओवर में 12 रन देकर 2 विकेट झटके थे। तीसरे मैच में भी इस खिलाड़ी से ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल।

ऑस्ट्रेलिया
एरोन फिंच (कप्तान), कैमरून ग्रीन, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, सीन एबॉट, मैथ्यू वेड, टिम डेविड, डेनियल सैम्स, एडम जम्पा, पैट कमिंस, जोस हेजलवुड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES